यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल के दाम स्थिर
आखिर पेट्रोल और डीजल पर कितना देते हैं टैक्स
अगर बात दिल्ली की करें तो आपको भी टेबल की मदद से बताते हैं कि आखिर आप पेट्रोल और डीजल पर किस तरह का और कितना टैक्स देते हैं। आईओसीएल की वेबसाइट पर मौजूद इस टेबल में 16 जुलाई के दाम को आधार बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः- आम्रपाली ग्रुप से लेकर नोकिया 8.2 फोन की लॉन्चिंग तक जानें सब, बस एक क्लिक में…
मौजूदा समय में ऐसे तय होता है पेट्रोल का दाम
टैक्स के प्रकार | रुपए (प्रति लीटर में) |
बेस प्राइस | 33.83 |
माल भाड़ा | 0.31 |
डीलर कमीशन | 3.57 |
एक्साइज ड्यूटी | 19.98 |
वैट | 15.58 |
डीजल के दाम तय होने का तरीका
टैक्स के प्रकार | रुपए (प्रति लीटर में) |
बेस प्राइस | 37.88 |
माल भाड़ा | 0.28 |
डीलर कमीशन | 2.50 |
एक्साइज ड्यूटी | 15.83 |
वैट | 9.75 |
यह भी पढ़ेंः- Share Market Opening: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, 70 दिन के निचले स्तर पर निफ्टी
टैक्स और कीमत में कोई फर्क नहीं
जैसा कि टेबल में साफ देखा जा सकता है कि पेट्रोल पर लगने वाले वैट और एक्साइज को जोड़ दिया जाए तो 35.56 रुपए सिर्फ आप टैक्स के चुकाके हैं। जबकि बेस प्राइस, माल भाड़ा और डीलर कमीशन को जोड़ दें तो 37.71 रुपए प्रति लीटर बनता है। अगर हम 37.71 रुपए में जीएसटी का 28 फीसदी जीएसटी जोड़ दें तो पेट्रोल के दाम करीब 48 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। यानी पेट्रोल की कीमत में लोगों को करीब 25 रुपए प्रति लीटर का सीधा फायदा होगा। वहीं डीजल की कीमत में इस तरह का फॉर्मूला लगाने से करीब 15 रुपए प्रति लीटर का फायदा हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- टाटा मोटर्स का घाटा पिछले साल के मुकाबले दोगुना हुआ, शेयरों में 4 फीसदी की तेजी
आखिर सरकार के सामने क्या है मजबूरी
पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में ना लाने के पीछे सरकार के सामने वैसे तो कई मजबूरियां हैं, लेकिन दो अहम वजह हैं रेवेन्यू और राज्य सरकारें। पहले रेवेन्यू की बात करें तो जीएसटी लगने के बाद पेट्रोल और डीजल से आने वाले रेवेन्यू पर बड़ा फर्क आएगा। वहीं जीएसटी के दायरे में लाने के लिए परिषद में राज्यों की हामी होना जरूरी है। जबतक सभी राज्य इसके लिए राजी नहीं होते, तब तक इस पर फैसला नहीं लिया जा सकता।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.