आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ( Reserve Bank governor Shaktikant Das ) ने कहा है कि कोरोनावायरस का असर बेहद भयानक है ऐसी अनिश्चितता पहले कभी नहीं देखी गई इस महामारी ने भारत को ऐसे समय पर चोट पहुंचाई है जबकि देश स्लोडाउन से जूझ रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में भरोसा कायम रखा है आरबीआई ने सभी रेगुलेटर्स के साथ मिलकर के यह आंकड़ा जारी किया है ।
आपको मालूम हो कि आरबीआई की इस रिपोर्ट में फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ( Financial Instituetion ) और बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ) पर कोरोनावायरस ( Coronavirus impact ) के असर को समझने की कोशिश की गई है और अब तक जो असर पड़ा है उसके हिसाब से भविष्य के लिए अनुमान लगाए गए हैं हालांकि बैंकों की वित्तीय स्थिति के लिए मार्च तक का ही आंकड़ा लिया गया है और उसके बाद से देश भर में लॉकडाउन ( Lockdown ) शुरू हो गया है ।रिपोर्ट में आगे के आंकड़े अनुमान के आधार पर लिए गए हैं ।
फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट की बात करें तो आरबीआई साल में दो बार ही रिपोर्ट पर अर्जेंट करता है और इस रिपोर्ट में आरबीआई एक बैंक से दूसरे बैंक के जुड़ाव ,और मौजूदा आर्थिक हालातों का विश्लेषण कर भविष्य के लिए अनुमान लगाता है ।
इस बार फिलहाल देखा गया है कि एक बैंक का दूसरे बैंक के साथ जुड़ाव कम हुआ है लेकिन बेहतर कैपिटलाईजेशन के कारण बैंकिंग सेक्टर में अभी भी मजबूत हालात में है ।