scriptराष्ट्रीय तिलहन मिशन कम करेगा खाने के तेल की महंगाई | National oilseeds mission will reduce inflation of edible oil | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

राष्ट्रीय तिलहन मिशन कम करेगा खाने के तेल की महंगाई

तिलहन मिशन की कवायद जारी, खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनना लक्ष्य
राष्ट्रीय तिलहन मिशन के लिए रखा गया है 10 हजार करोड़ रुपए बजट
खाद्य तेल का सालाना आयात बिल है करीब 75,000 करोड़ रुपए

Dec 27, 2019 / 01:40 pm

Saurabh Sharma

cooking_oil.jpg

National oilseeds mission will reduce inflation of edible oil

नई दिल्ली। देश में खाने के तेल की महंगाई ( Inflation of Edible Oil ) को लेकर चिंतित मोदी सरकार ( Modi govt ) ने राष्ट्रीय तिलहन मिशन ( National Oilseeds Mission ) की कवायद शुरू कर दी है और इसका खाका भी तैयार हो चुका है, जिस पर मंथन जारी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar ) का कहना है कि राष्ट्रीय तिलहन मिशन पर जब अमल होगा तो खाद्य तेल का आयात ( Edible Oil Import ) पर भारत की निर्भरता कम होगी।

यह भी पढ़ेः- Petrol Diesel Price Today : करीब 84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा डीजल, पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़तhttps://www.patrika.com/market-news/onion-garlic-along-with-edible-oil-spiked-inflation-no-relief-5536261/

उत्पादन के मुकाबले दोगुना तेल आयात
भारत हर साल तकरीबन 150 लाख टन खाद्य तेल का आयात करता है, जबकि घरेलू उत्पादन तकरीबन 70-80 लाख टन है। ऐसे में खाने के तेल के लिए भारत मुख्य रूप से आयात पर निर्भर करता है, जिसके लिए काफी विदेशी मुद्रा की जरूरत होती है। ऐसे में देश का आयात बिल कम करने के लिए तिलहनों का घरेलू उत्पादन बढ़ाना लाजिमी है। तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार तेल आयात पर निर्भरता कम करने को लेकर गंभीर है और मिशन मोड में तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए जल्द ही सरकार राष्ट्रीय तिलहन मिशन लाएगी।

यह भी पढ़ेः- शेयरों की बदला बदली में 2.5 लाख करोड़ रुपए की हुई रिलायंस रिटेल

10000 हजार करोड़ रुपए का है बजट
हाल ही में हैदराबाद में इस संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद यानी आईसीएआर के वैज्ञानिकों से लेकर खाद्य तेल उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सरकार ने अगले पांच साल में देश में तिलहनों का उत्पादन मौजूदा तकरीबन 300 लाख टन से बढ़ाकर 480 लाख टन करने का लक्ष्य रखा है। इस प्रकार पांच साल में तिलहनों का उत्पादन 180 लाख टन बढ़ाया जाएगा, जिसका खाका सरकार ने तैयार कर लिया है। आईसीएआर के तहत आने वाले राजस्थान के भरतपुर स्थित सरसों अनुसंधान निदेशालय के कार्यकारी निदेशक पीके राय ने कहा कि राष्ट्रीय तिलहन मिशन के तहत सरकार ने पांच साल में 10,000 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। मतलब, हर साल इस पर 2,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यह भी पढ़ेः- श्रीलंका और तुर्की ने दिया झटका, बनी रहेगी प्याज के दाम में तेजी

तेल का सालाना आयात बिल 75000 करोड़
हालांकि उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सटैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. बीवी मेहता इस राशि को कम मानते हैं। उनका कहना है कि सरकार को राष्ट्रीय तिलहन मिशन के लिए हर साल 5,000 करोड़ रुपए का बजट रखना चाहिए, ताकि अगले पांच साल में 180 लाख टन तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि खाद्य तेल का सालाना आयात बिल करीब 75,000 करोड़ रुपए है और सरकार को इससे आयात शुल्क के तौर पर 30,000 करोड़ रुपए का राजस्व मिलता है। लिहाजा, इसी रकम से तिलहन मिशन का बजट बढ़ाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेः- देश में 1.39 लाख करोड़ रुपए के मकानों को नहीं मिल रहा है खरीदार

चार सब मिशन में बंटी है पूरी योजना
राष्ट्रीय तिलहन मिशन के तहत चार सब मिशन का खाका बनाया गया है, जिसमें चार प्रमुख कार्य शामिल है। पहला है प्राथमिक स्रोत से तेल का उत्पादन बढ़ाना। इसके अंर्तगत सोयाबीन, सरसों-तोरिया, मूंगफली, सूर्यमुखी, तिल, कुसुम और रामतिल का उत्पादन बढ़ाने की योजना है। वहीं दूसरा द्वितीयक स्रोत से तेल का उत्पादन बढ़ाना है। जिसमें ऐसी फसल, जिसका उत्पादन मुख्य रूप से तेल के लिए नहीं किया जाता है, बल्कि तेल उससे एक उपोत्पाद के रूप में मिलता है। मसलन, कॉटन तेल, अलसी का तेल, ब्रायन राइस तेल आदि। तीसरे में तिलहन उत्पादन क्षेत्र में प्रसंस्करण युनिट लगाना है। जिन क्षेत्रों में तिलहनों का उत्पादन होता है, वहां प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना का प्रावधान किया गया है, जिससे किसानों को उनकी फसलों का दाम मिल सके। वहीं अंत में उपभोक्ता में जागरूकता लाना है। तेल का किफायती उपभोग के फायदे से लोगों को अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाना।

यह भी पढ़ेः- इनकम टैक्स रेट घटाने की तैयारी में सरकार, स्लैब्स पर किया जा रहा है विचार

रोजाना 30 ग्राम तेल खाने की सलाह
विषेषज्ञ बताते हैं कि देश की बढ़ती आबादी के साथ तेल खपत में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन आईसीएमआर के एक शोध में एक व्यक्ति को रोजाना 30 ग्राम तेल खाने की सलाह दी गई है। इसका अनुपालन करने पर एक व्यक्ति साल करीब 11 किलो तेल खाएगा, जबकि एनएएएस की 2017 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में प्रति व्यक्ति तेल की खपत 19.3 किलो है। इस प्रकार, घरेलू उत्पादन में वृद्धि होने और प्रति व्यक्ति उपभोग में कटौती किए जाने पर अगले पांच साल में भारत खाने के तेल के मामले में आत्मनिर्भर बन सकता है।

Hindi News / Business / Economy / राष्ट्रीय तिलहन मिशन कम करेगा खाने के तेल की महंगाई

ट्रेंडिंग वीडियो