पैकेट वाले मिल्क की बढ़ी कीमतें
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि उसने पशुपालकों से खरीदे जाने वाले दूध की लागत बढ़ने के कारण दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने कहा कि उसने सिर्फ थैलियों में आने वाले दूध की कीमत में वृद्धि की है। खुले में मिलने वाले टोकन दूध की पुरानी कीमतें ही प्रभावी होंगी।
कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मदर डेयरी ने थैलियों में आने वाले दूध की कीमतें दिल्ली-एनसीआर के लिये दो रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दी हैं जो 25 मई 2019 से प्रभावी होंगी। एक लीटर वाली थैली की कीमत एक रुपए प्रति लीटर तथा आधे लीटर वाली थैली की कीमत दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे उपभोक्ताओं को प्रति थैली एक रुपए अधिक का भुगतान करना होगा।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.