दरअसल हाल ही में टैक्स टास्क फोर्स ने अपनी सिफारिशें में इनकम टैक्स दरों में बदलाव करने को कहा था। माना जा रहा है कि अगर इन सिफारिशों को मान लिया जाए तो आम आदमी के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा। इससे डिमांड और कंजम्पशन दोनों ही बढ़ेगी।
टास्क फोर्स की सिफारिशें के मुताबिक, इनकम टैक्स का नया स्लैब बनाया जा सकता है। 5 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगाया जाए, फिलहाल 2.50 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री है और 2.50 लाख से 5 लाख रुपए की इनकम पर टैक्स देना होता है।
इसके अलावा सालाना 5-10 लाख की आय पर टैक्स की दर 10 फीसदी होनी चाहिए। फिलहाल इस स्लैब पर 20 फीसदी टैक्स लगता है। वहीं, 10 से 20 लाख रुपए तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स लगाया जाना चाहिए, जो अभी 30 फीसदी है।
टास्क फोर्स की सिफारिश में एक महत्वपूर्ण बात कही गई है कि 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की सालाना आमदनी होती है तो 35 फीसदी का टैक्स लें।
हालांकि, दरों में कटौती का असर सरकारी खजाने पर पड़ेगा। लेकिन, सरकार के इस कदम से लोगों को राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था की हालत सुधर जाएगी।