1. आर्थिक सुधारों की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। इनकम टैक्स रिटर्न भरना पहले से काफी आसान हुआ है। आगे हम जीएसटी को भी और आसान बनाएंगे 2. मंदी की समस्या सिर्फ भारत के लिए है बल्कि दुनिया के बाकी देश भी इस समय मंदी का सामना कर रहे हैं
3. वैश्विक जीडीपी दर भी 3.2% की मौजूदा अनुमानित दर से घटाई जाने की उम्मीद है। क्योंकि वैश्विक स्तर पर भी मांग में कमी आ रही है। 4. सरकार पर आरोप हैं कि हम टैक्स को लेकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। यह पूरी तरह गलत है।
5. हम जीएसटी की प्रक्रिया को और सरल बनाने जा रहे हैं। टैक्स से जुड़े कानूनों में भी हम सुधार कर रहे हैं 6. वित्त मंत्री ने कहा कि रिफॉर्म सरकार के एजेंडे में सबसे उपर है और इससे कोई समझौता नही होगा
7. निवेशको को तोहफा देते हुए सरकार ने FPI पर सरचार्ज वापस कर लिया है। 8. आम जनता को राहत देते हुए सरकार ने बैंक, ऑटो और होम लोन को सस्ता करने का फैसला किया है।
9. बैंकों की खस्ता हालत को ठीक करने के लिए सरकार ने PSU बैंको को तत्काल 70,000 करोड़ देने का फैसला किया है। 10. स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एंजेल ब्रोकिंग टैक्स वापस ले लिया है।