इतनी है केरल के चीफ मिनिस्टर की सैलरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2019 में केरल के चीफ मिनिस्टर की सैलरी 185,000 रुपए प्रति माह है। इसका मतलब है कि बीते पांच साल से पी विजयन को 185,000 रुपए प्रति माह सैलरी मिल रही थी। इस सैलरी में बेसिक पे के साथ डियरनेस अलाउंस और हाउस रेंट अलाउंस भी शामिल हैं। अभी तक केरल के चीफ मिनिस्टर की सैलरी कम करने या बढऩे की कोई बात सामने नहीं आई है।
देश के 18 चीफ मिनिस्टर से कम है सैलरी
देश में तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर की सैलरी सबसे ज्यादा है। उन्हें प्रति माह 4.10 लाख रुपए मिलते हैं। यानी केरल के चीफ मिनिस्टर की सैलरी से दोगुने से भी ज्यादा। उसके बाद दिल्ली के चीफ मिनिस्टर की सैलरी चार लाख रुपए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 3.65 लाख रुपए तो महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे को 3.40 लाख रुपए प्रति सैलरी मिलती है। देश के 18 चीफ मिनिस्टर ऐसे हैं जिन्हें केरल के चीफ मिनिस्टर से ज्यादा सैलरी मिलती है। वहीं उनसे कम मिजोरम, राजस्थान, उत्तराखंड, उडि़सा, वेस्ट बंगाल आदि कुल मिलाकर 11 सीएम को सैलरी मिलती है।
पी विजयन की संपत्ति
अगर बात पी विजयन की संपत्ति की बात करें तो बीते पांच सालों में इजाफा देखने को मिला है। 2016 से 2021 के बीच पी विजयन की सैलरी में 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। 2016 में विजस के पास 1.07 करोड़ रुपए की संपत्ति थी जो 2021 में बढ़कर 2.18 करोड़ रुपए हो गई है। यानी इस बीच उनकी संपत्ति में 11.59 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।