यह भी पढ़ेंः- दबाव से उबरकर हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, आईओसीएल के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त
पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत से ज्यादा फायदा
वहीं भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को ज्यादा फायदा हुआ है। भले ही भारत की रैंकिंग दोनों देशों मुकाबले बेहतर हों, लेकिन दोनों ही अपनी स्थिति को ठीक करने में जुटे हुए हैं। खासकर बांग्लादेश की बात करें तो इस इंडेक्स में उसे दो पायदान का फायदा हुआ और 134 वीं रैंक पर पहुंच गया। बांग्लादेश की एचडीआई वैल्यू 0.608 है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वो तीन पायदान उठकर 150 से 147 वीं रैंक पर आ गया है। पाकिस्तान की एचडीआई वैल्यू 0.562 हैं। मानव विकास सूचकांक के अनुसार किसी अन्य क्षेत्र में इतनी तेजी से मानव विकास प्रगति नहीं हुई है। सर्वाधिक प्रगति दक्षिण एशिया में हुई है, जहां 1990-2018 के दौरान 46 फीसदी बढ़ोतरी हुई, जबकि पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 43 फीसदी वृद्धि देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- अफगानी प्याज ने पोछे दिल्लीवासियों के आंसू, आज 7 रुपए प्रति किलो कम हुए दाम
ये देश हैं टॉप टेन में
इस सूचकांक में नॉर्वे, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और जर्मनी टॉप पर हैं जबकि नाइजर, दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य, दक्षिण सूडान, चाड और बुरुंडी काफी कम एचडीआई वैल्यू के साथ फिसड्डी देशों में शुमार हैं। आपको बता दें कि मानव विकास सूचकांक यानी ह्यूमन डिवेलपमेंट इंडेक्स जीवन प्रत्याशा, शिक्षा, और आय सूचकांकों का एक संयुक्त सांख्यिकीय सूचकांक है। इस मेथड को अर्थशास्त्री महबूब-उल-हक ने तैयार किया था। पहला मानव विकास सूचकांक 1990 में जारी हुआ था। तब से हर साल संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा इसे प्रकाशित किया जाता है।