भारत की अर्थव्यवस्था ( indian economy ) को लगेगा ऐतिहासिक झटका- वहीं भारत की अर्थव्यवस्था में भी गिरावट ( india’s Growth Rate ) की कमी होगी । संस्था के मुताबिक 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 4.5 फीसदी की गिरावट आएगी और 1961 के बाद की ये सबसे बड़ी गिरावट होगी।
वहीं अमेरिका की इकोऩॉमी में 8 फीसदी की गिरावट की बात कही जा रही है। अमेरिका ( us Economy ) के लिए अनुमान लगाते हुए IMF ने अप्रैल में 5.9 फीसदी कमी का अनुमान जताया था।
जोरदार वापसी करेगा भारत- इन पूरी रिपोर्ट में संतोषजनक बात ये है कि IMF के हिसाब से इस साल भले ही आर्थिक वृद्धि ( economic growth ) कम होगी लेकिन 2021 में भारत की अर्थव्यवस्था जोरदार वापसी करेगी । अर्थव्यवस्था का अनुमान है कि 2021 में भारत 6 फीसदी की ग्रोथ रेट से फिर वापसी करेगा । जबकि 2021 में ग्लोबल ग्रोथ 5.4 फीसदी रह सकती है।
महामारी ( corona pandemic ) कम आय वाले परिवारों ( Low Income ) को बहुत बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रही है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही का हाल कोरोना की वजह से पूरी तरह बरबाद होने के आसार है।