एक लाख करोड़ के पार रहा कलेक्शन जीएसटी कलेक्शन सरकार की कमाई का रास्ता है। इसी कमाई के जरिए सरकार अपने आगे के कामों का प्लान बनाती है। आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष में सरकार की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। इस वित्त वर्ष की फरवरी और जून में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से कम रहा है। बाकी सभी महीनों में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार रहा है।
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: 11 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर
5.8 फीसदी बढ़ा कलेक्शन जुलाई महीने में कलेक्शन पिछले महीने के मुकाबले थोड़ा बड़ा है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में सामने आयी है। हालांकि, यह एक साल पहले जुलाई के 96,483 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह से 5.8 प्रतिशत अधिक है।
13 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है कलेक्शन
बीते दिनों रिसर्च व रेटिंग कंपनी केयर रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 में जीएसटी कलेक्शन को लेकर अनुमान जताया था कि इस साल में जीएसटी कलेक्शन 12.60 लाख करोड़ से लेकर 13.40 लाख करोड़ तक हो सकता है और एवरेज मंथली कलेक्शन 1.05-1.12 लाख करोड़ रह सकता है।
ये भी पढ़ें: अजीम प्रेमजी के रिटायरमेंट के बाद रिशद प्रेमजी संभालेंगे विप्रो की कमान, 1.60 लाख करोड़ की है कंपनी
आंकड़ों से मिली जानकारी
आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 2019 में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 17,912 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 25,008 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 50,612 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी में आयात पर वसूला गया 24,246 करोड़ रुपये का जीएसटी भर शामिल है। इसके अलावा उपकर का संग्रह 8,551 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयात पर 797 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है। जुलाई में 75.79 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए। बयान के अनुसार राज्यों को जीएसटी में नुकसान के मुआवजे के तौर पर अप्रैल-मई अवधि के लिए 17,789 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है।
महीना | जीएसटी कलेक्शन |
जनवरी 2019 | 1 लाख करोड़ रुपये |
फरवरी 2019 | 97,247 करोड़ रुपये |
मार्च 2019 | 1.06 लाख करोड़ रुपये |
अप्रैल 2019 | 1,13,865 करोड़ रुपये |
मई 2019 | 1,00,289 करोड़ रुपये |
जून 2019 | 99,939 करोड़ रुपये |
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App