scriptकेंद्र सरकार को राहत की सांस, लगातार चौथे महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार | GST collection crosses Rs 1 lakh crore in 4th consecutive month | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

केंद्र सरकार को राहत की सांस, लगातार चौथे महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार

फरवरी के महीने में सरकार को जीएसटी कलेक्शन 1,05,366 करोड़ रुपए हुआ
पिछले महीने जनवरी में 1.10 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले कम हुआ कलेक्शन

Mar 02, 2020 / 08:25 am

Saurabh Sharma

gst collection

GST collection crosses Rs 1 lakh crore in 4th consecutive month

नई दिल्ली। जहां एक सरकार के लिए राहत की खबर है वहीं दूसरी ओर चिंता की बात भी है। पहले बात राहत की करें तो लगातार चौथे महीने सरकार को जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ का मिला है। वहीं चिंता की बात ये है कि यह जीएसटी कलेक्शन जनचरी के मुकाबले कम है। जानकारी के अनुसार फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपए का हुआ है, जो कि पिछले साल समान अवधि में आठ फीसदी कम है। वहीं पिछले महीने जनवरी 2020 के 1.10 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था, जो फरवरी महीने में कम हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक सुस्ती के दौर में भारत में फ्रांसीसी कंपनी देगी 30 हजार नई नौकरियां

किस मद में कितना हुआ कलेक्शन
– फरवरी 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,05,366 करोड़ रुपए का हुआ है।
– सीजीएसटी (केंद्रीय जीएसटी) 20,569 करोड़ रुपए का हुआ है।
– एसजीएसटी (राज्य जीएसटी) 27,348 करोड़ रुपए है।
– आईजीएसटी (एकीकृत जीएसटी) 48,503 करोड़ रुपए है।
– जीएसटी उपकर का संग्रह 8,947 करोड़ रुपए है।
– जनवरी के सौदों के संबंध में 29 फरवरी तक कुल 83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल हुए।
– सरकार ने आईजीएसटी की नियमानुसार सीजीएसटी के लिए 22,586 करोड़ रुपए भुगतान किया।
– सरकार ने एसजीएसटी के लिए 16,553 करोड़ रुपए का भुगतान किया।
– केंद्र सरकार द्वारा अर्जित कुल जीएसटी प्राप्तियां 43,155 करोड़ रुपए रहीं।
– राज्य सरकारों ने अर्जित कुल जीएसटी प्राप्तियां 43,901 करोड़ रुपए की।
– घरेलू लेनदेन से फरवरी महीने में जीएसटी राजस्व में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 12 फीसदी बढ़ोतरी हुई।
– फरवरी 2019 के मुकाबले इस महीने में आयातित वस्तुओं पर जीएसटी संग्रह में दो फीसदी की कमी आई।

यह भी पढ़ेंः- SBI और HDFC में हुए आज से बड़े बदलाव, करोड़ों खाताधारकों पर पड़ेगा असर

लगातार चार महीनों से एक साल से अधिक है जीएसटी कलेक्शन
सरकार को लगातार चार महीने से जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ से ज्यादा हो रहा है। जहां जनवरी 2020 के 1.10 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था वहीं दिसंबर में माल एवं सेवा कर संग्रह 1,03,184 करोड़ रुपए हुआ था। नवंबर के महीने में यह आंकड़ा 1,03,492 करोड़ रुपए रहा था।

Hindi News / Business / Economy / केंद्र सरकार को राहत की सांस, लगातार चौथे महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार

ट्रेंडिंग वीडियो