scriptएलपीजी गैस सिलेंडर के जरिए सरकार दे रही है जबरदस्त कमाई का मौका, देश में खुलेंगे एक लाख सेंटर | Govt giving earning opportunity through LPG, 1 lakh centers will open | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

एलपीजी गैस सिलेंडर के जरिए सरकार दे रही है जबरदस्त कमाई का मौका, देश में खुलेंगे एक लाख सेंटर

सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर ने देश में एक लाख एलपीजी डिलीवरी सेंटर खोलने की योजना बना रही है, इस मार्च 2022 में काम शुरू हो जाएगा। यह सेंटर रूरल और और सब अर्बन एरिया में खोले जाएंगे।

May 21, 2021 / 11:46 am

Saurabh Sharma

LPG gas cylinder price

अगर आपके ये नम्बर नहीं है तो 2 दिन बाद नहीं आएगा Indane Lpg Cylinder,LPG Cylinder

नई दिल्ली। कोविड काल में अगर आपकी नौकरी चली गई है या फिर कारोबार में नुकसान हुआ है तो घबराने की जरुरत नहीं है। सरकार आपको कमाई करने का जबरदस्त मौका दे रही है। केंद्र सरकार देशभर में एक लाख से ज्यादा सेंटर खोल रही है। जिसमें आपको आपको मोटी कमाई करने का मौका मिलेगा। सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर ने देश में एक लाख एलपीजी डिलीवरी सेंटर खोलने की योजना बना रही है, इस मार्च 2022 में काम शुरू हो जाएगा। यह सेंटर रूरल और और सब अर्बन एरिया में खोले जाएंगे। कॉमन सर्विस सेंटर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंडर में आता है।

यह भी पढ़ेंः- 7 जून को नया इनकम टैक्स फाइलिंग पोर्टल लांच करेगा आयकर विभाग

कैसे होगी कमाई
– सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://csc।gov।in/cscspvinfo पर जाएं।
– जहां पर आप कॉमन सर्विस सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
– कॉमन सर्विस सेंटर की मंजूरी के बाद बैंकिंग, बीमा, पैन कार्ड और पासपोर्ट की सेवा दे सकते हैं।
– बिजली बिल का पेमेंट, आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी सर्विस दे सकते हैं।
– सरकार सीएससी के माध्यम से रसोई गैस सिलेंडर की डिलिवरी भी कर रही है।
– सीएससी देश में 21000 एलपीजी सेंटर संचालित कर रहा है।
– भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ करार किया है।
– बीपीसीएल के साथ 10,000 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर हैं।
– एचपीसीएल के साथ 5000 और इंडियन ऑयल के साथ 5000 एलपीजी सेंटर हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पहुंचा 93 रुपए के पार, आज इतना हुआ इजाफा

रूरल एरिया में फोकस
कॉमन सर्विस एसपीवी के सीईओ संजय कुमार राकेश ने कहा कि एलपीजी सेंटर का मैनेज्मेंट कर रहे हैं, उसका मकसद गरीब परिवार को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। कॉमन सर्विस सेंटर ने एलपीजी वितरण केंद्र सभी राज्यों में खोले हैं। सबसे ज्यादा केंद्र उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में हैं।

Hindi News / Business / Economy / एलपीजी गैस सिलेंडर के जरिए सरकार दे रही है जबरदस्त कमाई का मौका, देश में खुलेंगे एक लाख सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो