scriptलॉकडाउन में छूट मिली तो सीधे 5 करोड़ से ज्यादा मजदूरों को होगा फायदा | crore of labour will get benefit If industries exempted in lockdown | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

लॉकडाउन में छूट मिली तो सीधे 5 करोड़ से ज्यादा मजदूरों को होगा फायदा

उद्योग मंत्रालय ने टेक्सटाइल ( Textile ), कंस्ट्रक्शन (construction ), जैसे 15 बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में काम शुरू करने की सिफारिश की है।

Apr 14, 2020 / 07:50 am

Pragati Bajpai

relief.jpg

नई दिल्ली : कल 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि पूरी हो रही है, लेकिन लॉकडाउन 2 हफ्ते के लिए और बढ़ाने की बात सामने आ रही है । कहा ये भी जा रही है कि सरकार ये लॉकडाउन कुछ नियमों में ढ़ील देकर बढ़ाएगी क्योंकि इतने लंबे समय तक अर्थव्यवस्था का बंद होना हमें कई दशक पीछे ले जा रहा है। यही वजह है कि सरकार कुछ सेक्टर्स को काम शुरू करने की इजाजत दे सकती है।

उद्योग मंत्रालय ने टेक्सटाइल ( Textile ), कंस्ट्रक्शन (construction ), जैसे 15 बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में काम शुरू करने की सिफारिश की है। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर्स को पहचान-पत्र के साथ काम करने की मंजूरी देने का भी सुझाव दिया है। सरकार अगर ये फैसला करती है तो इकोनॉमी पर असर पड़ने के साथ इसका असर सीधा लोगों की जिंदगी पर देखने को मिलेगा।

लॉकडाउन बढ़ने पर भी उत्पादन सेक्टर में शुरू होगा काम, सरकार ने दिये संकेत

अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर को होगा सबसे ज्यादा फायदा- लॉकडाउन में आंशिक छूट का सबसे ज्यादा फायदा अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के लोगों को होगा। काम शुरू होने पर दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले ये लोग फिर से काम करना शुरू कर पाएंगे । कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक सरकार के इस फैसले से इस सेक्टर में काम करने वाले 4-5 करोड़ वो लोग जो फल-सब्जी की रेहड़ी और इलेक्ट्रिशियन-मैकेनिक का काम करते हैं वो अपना काम करना शुरू कर पाएंगे । इसीतरह सड़क परिवहन, मोबाइल मेन्यूफैक्चरिंग, कोल एंड माइनिंग समेत कई छोटी-बड़ी इंडस्ट्री में काम करने वाले करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोग भी काम पर वापसी कर पाएंगे।

लॉकडाउन के बाद एयर टिकट के लिए चुकानी होगी भारी कीमत !

इसी तरह कंस्ट्रक्शन सेक्टर में पूरे देश में करीब 6 करोड़ से ज्यादा लेबर काम करते हैं। इनमें से 60 फीसदी से ज्यादा को डेवलपर मजदूरी दे रहे हैं और कंस्ट्रक्शन साइट के आस-पास ज्यादा आबादी न होने के कारण कोरोना का खतरा कम होगा ऐसे में इस सेक्टर में काम करनेवालों को भी फायदा हो सकता है।

Hindi News / Business / Economy / लॉकडाउन में छूट मिली तो सीधे 5 करोड़ से ज्यादा मजदूरों को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो