scriptमोदी सरकार को बड़ा झटका, 19 माह के निचले स्तर पर पहुंचा जीएसटी कलेक्शन | Big shock to Modi government, GST collection reached 19-month low | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

मोदी सरकार को बड़ा झटका, 19 माह के निचले स्तर पर पहुंचा जीएसटी कलेक्शन

सितंबर में जीएसटी संग्रह 91916 करोड़ रुपए, पिछले साल से 2.67 फीसदी कम
सीजीएसटी का संग्रह 16,630 करोड़, एसजीएसटी में 22,598 करोड़ का कलेक्शन

Oct 02, 2019 / 07:19 am

Saurabh Sharma

gst.jpeg

GST Council give relief taxpayers, deadline along with late fee waive

नई दिल्ली। देश में आर्थिक मंदी का असर अब वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी ) संग्रह पर दिखने लगा है। सरकार द्वारा आंकड़ों के अनुसार जीएसटी कलेक्शन एक बार फिर से एक लाख करोड़ रुपए से नीचे रहा। ताज्जुब की बात तो ये है कि जीएसटी कलेक्शन बीते साल समान अवधि के मुकाबले 3 फीसदी कम ही नहीं है बल्कि 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका है।

जानकारों की मानें तो देश में आर्थिक मंदी की वजह से डिमांड कम है। ऐसे में सामान की खरीदारी काफी कम हो रही है। आपको बता दें कि अक्टूबर का महीना त्योहारी सीजन का है। सरकार को उम्मीद है कि इस महीने में डिमांड कम होगी और जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा होगा।

यह भी पढ़ेंः- महंगाई की मार: 300 रुपए तक महंगी हुई देवी मां की पूजा की थाली

एक लाख करोड़ रुपए से कम हुआ जीएसटी कलेक्शन
बीते महीने सितंबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 2.67 फीसदी घटकर 91,916 करोड़ रुपए रह गया, जोकि उपभोग में सुस्ती को दर्शाता है। मासिक जीएसटी संग्रह फिर एक लाख करोड़ रुपए से कम रहा। वित्त मंत्रालय के अनुसार, सितंबर 2019 में कुल सकल जीएसटी राजस्व 91,916 करोड़ रुपए रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का संग्रह 16,630 करोड़ रुपए, राज्यों का जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह 22,598 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 45,069 करोड़ रुपए (आयात से संग्रहित 22,097 करोड़ रुपए समेत) और उपकर 7,620 करोड़ रुपए (आयात से संग्रहित 728 करोड़ रुपए समेत) शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- इमरान मचा रहे कश्मीर पर बवाल, पाकिस्तान में महंगाई से हुआ बुरा हाल

नियमित भुगतान के रूप में
सरकार ने नियमित भुगतान के रूप में आईजीएसटी से 21,131 करोड़ रुपए सीजीएसटी में और 15,121 करोड़ रुपए एसजीएसटी में भुगतान किया है। नियमित भुगतान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व सितंबर में सीजीएसटी के रूप में 37,761 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के रूप में 37,719 करोड़ रुपए रहा। अगस्त महीने के लिए 30 सितंबर तक दाखिल की गई जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्या 75.94 लाख थी। कर संग्रह में कमी से आगे फिर सरकार की वित्तीय स्थिति पर दबाव होगा।

Hindi News / Business / Economy / मोदी सरकार को बड़ा झटका, 19 माह के निचले स्तर पर पहुंचा जीएसटी कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो