यह भी पढ़ेंः- दो दिनों की राहत के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा, जानिए आज के दाम
मंत्री ने कहा कि मेगा पद्मा सेतु बनने के बाद बांग्लादेश की आर्थिक विकास दर में कम से कम एक फीसदी का इजाफा होगा। बांग्लादेश में पद्मा नदी पर बन रहा यह सेतु 25 मीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लंबा है। उन्होंने कहा कि और कई बड़ी ढांचागत परियोजना के कार्यान्वयन से देश बाकी अपेक्षित विकास दर हासिल करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः- स्टाॅक में 100 कुंटल से ज्यादा प्याज नहीं रख सकते खुदरा व्यापारी
बांग्लादेश सरकार ने जून में रिकॉर्ड 52.3 खरब टाका (62 अरब डॉलर) के प्रस्ताविक राष्ट्रीय बजट की घोषणा की जिसमें चाूल वित्त वर्ष 2019-20 में 8.2 फीसदी आर्थिक विकास दर का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल बांग्लादेश की आर्थिक विकास दर 8.13 फीसदी रही, जोकि अब तक के इतिहास में सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ेंः- विस्तार की तैयारी में एयरएशिया इंडिया, विदेशी उड़ान की इजाजत की प्रतीक्षा
आपको बता दें कि भले ही बांग्लादेश देश की इकोनॉमी भारत के मुकाबले छोटी हो, लेकिन बीते कुछ समय से भारत के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। भारत ने 2024 देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए भारत को हर साल 8 फीसदी की औसत आर्थिक वृद्घि दर की जरुरत है। जबकि मौजूदा समय में देश की आर्थिक वृद्घि 7 फीसदी से भी नीचे आ चुकी है। जबकि बांग्लादेश की विकास 8 फीसदी से ज्यादा है।