scriptभाजपा के मुकाबले कांग्रेस के पास हैं सबसे ज्यादा ‘कुबेर’, अरबों रुपए की है संपत्ति | ADR Report, Congress candidate more richer than BJP candidate | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के पास हैं सबसे ज्यादा ‘कुबेर’, अरबों रुपए की है संपत्ति

पहले चरण के 1266 उम्मीदवारों में से 32 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
कांग्रेस के 83 उम्मीदवारों में 69 उम्मीदवार करोड़पति
बीजेपी के 83 में से 65 उम्मीदवारों करोड़पतियों की श्रेणी में

Apr 09, 2019 / 08:42 pm

Saurabh Sharma

ADR Report

भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के पास हैं सबसे ज्यादा ‘कुबेर’, अरबों रुपए की है संपत्ति

नई दिल्ली। 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान शुरू हो जाएंगे। पहले चरण की बात करें तो राष्ट्रीय पार्टियों के कुल मतदाताओं में सबसे ज्यादा कुबेर कैंडीडेट्स कांग्रेस के पास हैं। उसके बाद बीजेपी का नंबर है। पहले चरण में उतरने वाले कुल मतदाताओं के पास औसतन 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है। अगर राज्यों के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा करोड़पति कैंडीडेट आंध्रप्रदेश से चुनाव लड़ रहे हैं। अगर पार्टी के आधार पर बात करें तो सबसे अमीर पार्टी पहले चरण में कांग्रेस या बीजेपी नहीं आंध्रप्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी वाईएसआरसीपी है। वास्तव में एडीआर ने पहले चरण के मतदान के कुल 1279 कैंडीडेट्स में 1266 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया है। जिसमें उनकी सपंत्ति के बारे में जानकारी दी गई है।

इस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी के 83-83 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया तो कांग्रेस के पास 69 और बीजेपी के पास 65 करोड़पति मिले। वहीं 553 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 70 उम्मीदवार ऐसे थे, जो करोड़पति थे। बीएसपी के 31 में से 15 उम्मीदवार करोड़पति मिले और समाजवादी पार्टी के पहले चरण के मतदान में 4 में से दो उम्मीदवार करोड़पति निकले। वाईएसआरसीपी के 25 में से 22 उम्मीदवार करोड़पति दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि पहले चरण के मतदान में 68 पार्टियों के 1266 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने के बाद पता चला है कि 401 यानी 32 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं।

ADR Report

करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में आंध्रप्रदेश अव्वल
अगर बात राज्यों के हिसाब से करें तो आंध्रप्रदेश राज्य इस मामले में अव्वल नजर आ रहा है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 315 उम्मीदवारों में 132 उम्मीदवार करोड़पति हैं। उसके बाद 77 करोड़पति उम्मीदवार के साथ तेलंगाना दूसरे पायदान पर है। उत्तरप्रदेश के 96 उम्मीदवारों में से 39 करोड़पति की श्रेणी के हैं। वहीं महाराष्ट्र के 115 उम्मीदवारों में से 33 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बिहार में 42 में से 14, उत्तराखंड में 51 में से 21, वेस्ट बंगाल में 18 में से 1 उम्मीदवार करोड़पति है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 में से 4 उम्मीदवार करोड़पति दिखाई दे रहे हैं।

इन राज्यों में कितने करोड़पति उम्मीदवार

पार्टी का नामकुल उम्मीदवारकुल करोड़पति उम्मीदवारफीसदी में करोड़पति उम्मीदवार
तेलंगाना4397718
आंध्रप्रदेश31513242
महाराष्ट्र1153329
उत्तरप्रदेश963941
उत्तराखंड512141
बिहार421433
आसाम411639
जम्मू एंड कश्मीर331855
ओडीशा261038
वेस्ट बंगाल1816
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह15427
त्रिपुरा1318
अरुणाचल प्रदेश121083
सिक्किम11327
मेघालय9778
मणिपुर8450
मिजोरम6467
लक्ष्यद्वीप6350
छत्तीसगढ़6233
नगालैंड4250
कुल126640132

औसतन 6 करोड़ रुपयों का मालिक है प्रत्येक उम्मीदवार
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार 1266 उम्मीदवार औसतन 6 करोड़ रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं। अगर बात कांग्रेस की करें तो उसके 83 उम्मीदवारों के पास औसत दौलत 21,93,10,116 रुपए है। वहीं बीजेपी के इतने ही उम्मीदवारों के पास 14,56,66,692 रुपए की औसत संपत्ति है। बीएसपी के 31 उम्मीदवारों के पास 13,01,17,318 रुपए की औसत दौलत है। वहीं सबसे ज्यादा वाईएसआरसीपी के मात्र 25 उम्मीदवारों के पास 62,94,55,643 रुपए की संपत्ति है। टीडीपी और टीआरएस के उम्मीदवारों के पास क्रमश: 57,77,99,003 और 45,87,52,410 रुपए की संपत्ति है। अगर 553 निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो उनके पास औसत संपत्ति 53,12,559 रुपए है।

ADR Report

पहले चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार
अगर बात सबसे अमीर उम्मीदवारों की करें तो 1266 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार कोंडा विश्वेष्वर रेड्डी हैं। तेलंगाना से चेवेल्ला लोकसभा सीट से उम्मीदवार रेड्डी ने शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति 895 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई है। वहीं दूसरे नंबर पर वाईएसआरसीपी से विजयवाड़ा लोकसभा सीट के उम्मीवार प्रसाद वीरा पुतलूरी हैं। उनके पास 347 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। नारसापुरम लोकसभा सीट के उम्मीदवार कुनुमुरू रघुरामा कृष्णा राजू के पास 325 करोड़ रुपए की संपत्ति है। गुंटूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार जयदेव गल्ला 305 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर के पास 249 करोड़ रुपए की संपत्ति है। विशाखापट्टनम के उम्मीदवार भारत मत्थुकुमिली 232 करोड़ रुपए के मालिक हैं। टॉप अमीर उम्मीदवारों में टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट की उम्मीवार माला राज्य लक्ष्मी शाह भी हैं। जिनके पास 184 करोड़ रुपए हैं।

ADR Report

पहले चरण के सबसे गरीब उम्मीवार
अगर सबसे गरीब उम्मीदवारों की बात करें तो एडीआर रिपोर्ट के अनुसार 1266 उम्मीवारों में सबसे गरीब उम्मीदवार भी उसी लोकसभा सीट से है जहां से सबसे उम्मीवार कोंडा विश्वेष्वर रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं। जी हां, तेलंगाना के चेवेल्ला लोकसभा सीट से नल्ला प्रेम कुमार खड़े हुए हैं, जिनके पास मात्र 500 रुपए की संपत्ति है। कोरापुट लोकसभा सीट से राजेंद्र कुंद्रेका के पास 565 रुपए की संपत्ति है। निजामाबाद लोकसभा सीट से अलाकुंटा राजना के पास 1000 रुपए की संपत्ति है। पेड्डापल्ले लोकसभा सीट की उम्मीदवार ई भाग्य लक्ष्मी के पास 2000 रुपए की संपत्ति है। वहीं सीपीआई के लक्ष्यद्वीप लोकसभा सीट से उम्मीदवार अली अकबर के. के पास मात्र 5000 रुपए की संपत्ति है।

सबसे गरीब लोकसभा उम्मीवार

उम्मीदवार का नामलोकसभा क्षेत्र का नामपार्टी का नामकुल संपत्ति (रुपए में)
नल्ला प्रेम कुमारचेवेल्लाप्रेम जनता दल500
राजेंद्र कुंद्रेकाकोरापुटसीपीआई (एमएल) रेड स्टार565
अलाकुंटा राजनानिजामाबादनिर्दलीय1,000
जयदुपल्ली यादहियाचेवेल्लानिर्दलीय1,000
ई भाग्य लक्ष्मीपेड्डापाल्लेपिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया2,000
ए. विजया भास्करविजयवाड़ाइंडिया प्रजा बंधु पार्टी5,000
अली अकबरलक्ष्यद्वीपसीपीआई5,000
के धीरेंद्र सिंहत्रिपुरा वेस्टनिर्दलीय6,587

इन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा उधार
जहां एक ओर लोकसभा उम्मीदवारों के पास अरबों रुपयों की संपत्ति है। वहीं उन्हीं उम्मीदवारों पर करोड़ों रुपयों का उधार भी है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार माला राज्य लक्ष्मी शाह पर 135 करोड़ रुपए से ज्यादा का उधार है। वहीं दूसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार मलूक नागर का नाम है। जिनपर 101 करोड़ रुपए का उधार है। तीसरे नंबर पर नारसापुरम के उम्मीदवार कुनुमुरू रघुरामा कृष्णा राजू पर 101 करोड़ रुपए की उधारी है। इनके अलावा मछलीपट्टनम लोकसभा सीट से बालाशौरी वल्लभनेनी पर 74 करोड़ रुपए, बीडा मस्थान पर 68 करोड़ रुपए की उधारी है।

सबसे ज्यादा उधार वाले उम्मीदवार

नामलोकसभा क्षेत्र का नामपार्टीकुल उधार (रुपए में)
माला राज्य लक्ष्मी शाहटिहरी गढ़वालबीजेपी1,35,00,00,000
मलूक नागरबिजनौरबीएसपी1,01,61,48,176
कुनुमुरू रघुरामा कृष्णा राजूनारसापुरमवाईएसआरसीपी1,01,44,67,354
बालाशौरी वल्लभनेनीमछलीपट्टनमवाईएसआरसीपी74,63,10,844
बीडा मस्थान रावनेल्लोरटीडीपी68,09,73,688
डीए सत्याप्रभाराजमपेटटीडीपी59,32,75,186
श्रीनिवास केसनेनीविजयवाड़ाटीडीपी51,23,32,955
अकुला सत्यनारायनाराजमुंदरीजनसेना पार्टी46,19,54,372
जुगल किशोर रेड्डीजम्मू एंड कश्मीरबीजेपी35,00,40,219
कोंडा विश्वेष्वर रेड्डीचेवेल्लाकांग्रेस35,81,27,700

Hindi News / Business / Economy / भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के पास हैं सबसे ज्यादा ‘कुबेर’, अरबों रुपए की है संपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो