scriptमंत्रालय की रिपोर्ट, 448 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की कॉस्ट में हुआ 4.02 लाख करोड़ रुपए का इजाफा | 448 infra projects report cost overrun of over Rs 4.02 lakh crore | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

मंत्रालय की रिपोर्ट, 448 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की कॉस्ट में हुआ 4.02 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 539 परियोजनाएं तय समय से पीछे चल रही हैं।

Feb 21, 2021 / 03:11 pm

Saurabh Sharma

jaipur

448 infra projects report cost overrun of over Rs 4.02 lakh crore

नई दिल्ली। केंद्र की बुनियादी ढांचा की कम से कम 448 ऐसी परियोजनाएं हैं जिनकी लागत 21 फरवरी, 2021 तक बढ़ कर 4.02 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 539 परियोजनाएं तय समय से पीछे चल रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1,739 परियोजनाओं के कार्यान्वयन की कुल मूल लागत 22,18,210.29 करोड़ रुपये थी और उनकी प्रत्याशित समापन लागत 26,20,618.44 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जो कि कुल लागत 4,02,40,000.15 करोड़ रुपये (मूल लागत का 18.14 प्रतिशत) को दर्शाती है।

यह भी पढ़ेंः- क्रूड ऑयल की बढ़ी कीमत के कारण विदेशी दौलत में आई गिरावट, जानिए कितनी हो गई कम

247 प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय पर
जनवरी 2021 तक इन परियोजनाओं पर खर्च 12.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जो परियोजनाओं की अनुमानित लागत का 46.92 प्रतिशत है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 1,739 परियोजनाओं में से 12 परियोजनाओं का काम निर्धारित समय से आगे चल रहा है, 247 प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय पर चल रहे हैं, जबकि 539 परियोजनाओं में विलंब हो रहा है। 448 परियोजनाओं की लागत अधिक बढ़ गई है। 209 परियोजनाओं के पूरा होने में न केवल विलंब हो रहा है, बल्कि इनकी लागत भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price: आजादी के बाद 10 महीनों में पेट्रोल और डीजल हुआ सबसे ज्यादा महंगा

941 परियोजनाओं के बारे में कोई डिटेल नहीं
बहरहाल, मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर परियोजनाओं के पूरा होने की अवधि की ताजा समीक्षा की जाती तो विलंबित परियोजनाओं की संख्या 401 तक घट जाती। विडंबना तो यह है कि 941 परियोजनाओं के बारे में न तो यह पता है कि ये कब ये शुरू हुईं और न ही इनके पूरा होने की कोई अनुमानित अवधि बताई गई है।

Hindi News / Business / Economy / मंत्रालय की रिपोर्ट, 448 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की कॉस्ट में हुआ 4.02 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो