वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव स्कीम में 10 चैंपियन कंपनियों को चुना गया है और इसमें करीब 1,46,000 रुपए का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत रोजग़ार योजना’ को लांच किया जा रहा है, ताकि नए रोजग़ार के सृजन को प्रोत्साहन दिया जा सके। ये योजना 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगी। इस योजना के तहत जिस संस्था में 1,000 या उससे कम कर्मचारी हैं उसमें कर्मचारी के हिस्से का 12 फीसदी और काम देने वाले के भी भत्ते का 12 फीसदी का केंद्र सरकार योगदान देगी। जहां 1,000 से ज़्यादा कर्मचारी हैं वहां केवल कर्मचारियों का केंद्र सरकार 12 फीसदी योगदान देगी। ये अगले दो वर्ष तक लागू रहेगा।