scriptशारीरिक कमजोरी को चुटकियों में दूर कर देगी शिव जी के ये प्रिय चीज, ऐसे करें सेवन | know the benefits of thorn apple, it can boost your physical strength | Patrika News
दस का दम

शारीरिक कमजोरी को चुटकियों में दूर कर देगी शिव जी के ये प्रिय चीज, ऐसे करें सेवन

आयुर्वेद के अनुसार धतूरे में मौजूद औषधीय गुण घाव से बचाने एवं शारीरिक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं

Dec 22, 2018 / 04:43 pm

Soma Roy

dhatura

शारीरिक कमजोरी को चुटकियों में दूर कर देगी शिव जी के ये प्रिय चीज, ऐसे करें सेवन

नई दिल्ली। भगवान शिव को धतूरा बहुत पसंद है। इसे चढ़ाने से भोलेनाथ भक्त की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है शिव जी के ये प्रिय वस्तु शारीरिक कमजोरी एवं गठिया के दर्द से छुटकारा दिलाने में भी बहुत कारगर है। तो कैसे करें इसका सेवन आइए जानते हैं।
1.धतूरे का प्रयोग शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है। अगर इसका छिलका उतारकर बीज निकाल लिए जाएं और इसमें लौंग मिलाकर पीस कर खाया जाए तो इससे थकान दूर हो जाएगी।
2.पुरुषों के लिए धतूरे का सेवन किसी वरदान से कम नहीं है। इससे उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ती है। इसके सेवन के लिए लौंग और धतूरे के बीज को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लें। अब इसमें शहद मिलाकर छोटी गोलिया बना लें। अब रोजाना सुबह इसकी एक गोली खाएं।
3.आजकल प्रदूषण और अनियमित दिनचर्या के चलते कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे एवं झड़ रहे हैं। इससे बचने के लिए आधा लीटर सरसों के तेल में ढ़ाई सौ ग्राम धतूरे के पत्तों का रस मिलाकर पका लें। जब इसकी मात्रा थोड़ी कम हो जाए तो इसे ठंडा करके किसी बोतल में भर लें। अब इस तेल को रोज सिर पर लगाएं।
4.ये बाल झड़ने की समस्या को दूर करने में भी कारगर है। इसके लिए आधा लीटर तिल के तेल में ढ़ाई सौ ग्राम धतूरे के पत्तों का रस मिलाकर पका लें। अब एक दिन छोड़कर इसे लगाएं। ऐसा करने से बालों का गिरना बंद हो जाएगा और रूसी से भी छुटकारा मिलेगा।
5.धतूरे का प्रयोग जोड़ों का दर्द से राहत दिलाने में मददगार है। इसके इस्तेमाल के लिए तिल के तेल और धतूरे के पत्ते से बने रस से रोजाना हाथ-पैर की मालिश करने से जोड़ों और गठिया रोग से छुटकारा मिलता है।
6.धतूरे से बवासीर की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है। इसके लिए धतूरे के फूल और पत्तों को जलाकर इसके धुएं से बवासीर के मस्सों की सिकाई करने से दर्द में आराम मिलता है।
7.अगर किसी महिला को गर्भधारण करने में समस्या आ रही है तो धतूरे के फलों का चूर्ण बनाकर इसे 2 .5 ग्राम की मात्रा में बनाकर रख लें। अब आधा चम्मच गाय के घी और शहद में धतूरे की थोड़ी-सी मात्रा मिलाकर स्त्री को चटाएं। ऐसा करने से गर्भधारण में मदद मिलेगी। हालांकि इसके इस्तेमाल के लिए चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।
8.अगर किसी को बुखार, सर्दी-जुकाम व कफ हो तो उसे धतूरे के बीज का रख दें। इसे बनाने के लिए धतूरे के बीज की करीब 125 से 250 मिलीग्राम मात्रा लें। अब इसे जला लें। जलने के बाद इसकी बची हुई राख को रोगी को दें। ऐसा दिन में दो बार करने से बुखार कम हो जाएगा।
9.अगर आपको बिच्छू ने काट लिया हो तो धतूरे के पत्तों का रस प्रभावित स्थान पर लगाने से जहर का असर खत्म हो जाता है। इसे लगाने के लिए धतूर के पत्तों को इसे घाव पर लगा दें, इससे जहर शरीर में नहीं फैलेगा।
10.अगर मसल्स खिंच गए हैं या किसी अन्य कारण से शरीर में सूजन आ गई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए धतूरे की जड़ को गोमूत्र के साथ पीस लें। अब इस मिश्रण को गर्म कर लें। अब सूजन वाली जगह पर इस लेप को गर्म अवस्था में ही लगाएं। ऐसा करने से सूजन जल्द ही कम हो जाएगी।

Hindi News / Dus Ka Dum / शारीरिक कमजोरी को चुटकियों में दूर कर देगी शिव जी के ये प्रिय चीज, ऐसे करें सेवन

ट्रेंडिंग वीडियो