scriptक्या आपके शरीर में दौड़ता है ऐसा खून, तो आप हैं सुपर नेचुरल शक्तियों के मालिक | golden blood people are rare and they have natural powers | Patrika News
दस का दम

क्या आपके शरीर में दौड़ता है ऐसा खून, तो आप हैं सुपर नेचुरल शक्तियों के मालिक

इनकी मेमोरी कंप्यूटर से भी होती है तेज

Apr 27, 2018 / 02:36 pm

Soma Roy

golden blood mystery

7.आध्यात्म के अनुसार ऐसे खून वाले लोगों में जन्म से ही शक्तियां होती हैं। ऐसे लोगों में मानव और एलियन्स के मिश्रण वाला खून होता है। इसलिए ये इतने कम पाए जाते हैं।

8.सुनहरे खून का ये मामला सन् 1960 में सामने आया था। इसमें एक महिला गर्भवती थी, लेकिन बच्चे का सर्ववाइवल मुश्किल होने की वजह से उसका गर्भ गिरा दिया गया था।

9.शोधकर्ताओं के अनुसार मस्तिष्क में एल्फा वेन्स के ज्यादा होने से मेमोरी पॉवर बढ़ती है। जबकि कुछ लोगों के अनुसार शक्ति बढ़ाने में एलियन्स मदद करते हैं।

Hindi News / Dus Ka Dum / क्या आपके शरीर में दौड़ता है ऐसा खून, तो आप हैं सुपर नेचुरल शक्तियों के मालिक

ट्रेंडिंग वीडियो