युवक ने दी धमकी तो युवती ने लगा ली फांसी
कोहका क्षेत्र में रहने वाली हितेश्वरी 21 वर्ष ने सोमवार को दोपहर 1.30 बजे घर पर ही फांसी लगा ली। पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा था।
The young man picked up a woman hanging threat
भिलाई. कोहका क्षेत्र में रहने वाली हितेश्वरी वर्मा (21 वर्ष) ने सोमवार को दोपहर करीब 1.30 बजे अपने घर पर ही फांसी लगा ली।
युवती के छोटे भाई शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि पिता और भाई को जान से मारने की धमकी कुम्हारी के युवक लगातार दे रहा था।
मारपीट की कोशिश
रविवार को वह बड़ी बहन के घर तक पहुंचकर मारपीट करने की कोशिश की थी, जिसके तनाव में ही बहन ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। शैलेन्द्र ने बताया कि पांच माह पहले भी कुम्हारी के युवक ने पिता और उसे दोनों को मारने की धमकी घर आकर दिया था।
पहले भी दी थी धमकी
इसकी शिकायत करने के बाद पुलिस घर आकर गई थी, तब से वह धमकी नहीं दे रहा था। दो सप्ताह पहले परिवार सहित सभी लोग बड़ी बहन के घर धमधा गए। बहन की डिलवरी के बाद बच्चा छोटा था, इस वजह से शेष लोग लौट गए, लेकिन छोटी बहन को बड़ी बहन के पास बच्चे को संभालने के लिए छोड़ आए थे।
रविवार को किया फोन
शैलेन्द्र ने बताया कि कुम्हारी के युवक ने रविवार को पिता के मोबाइल में फोन किया, इसके बाद धमकी दी कि वह धमधा जा रहा है और छोटी बेटी को मार देगा। यह सुनकर उन्होंने जीजा को फोन किया, जीजा को फोन लगा नहीं। इस बीच युवक धमधा पहुंचा और वहां महिलाओं को धक्का दिया।
12 बजे पहुंचे घर
जीजा अपनी छोटी बहन व हितेश्वरी को लेकर 12 बजे दोपहर को कोहका पहुंचे। इसके बाद वे अपनी बहन को छोडऩे के लिए चले गए। इस बीच करीब 1.30 बजे घर पर कोई नहीं था, तब हितेश्वरी ने फांसी लगा ली। भाई ने बताया कि उनको आशंका है कि बहन ने कुम्हारी के उस युवक की धमकी से तनाव में आकर अपनी जान दी है।
Hindi News / Durg / युवक ने दी धमकी तो युवती ने लगा ली फांसी