scriptतेवर दिखाने वाले सीनियर पार्षद MIC से आउट, गृहमंत्री के करीबी को मेयर बाकलीवाल ने दिया महत्वपूर्ण विभाग | Durg Municipal Corporation Mayor Dheeraj Bakliwal announced MIC | Patrika News
दुर्ग

तेवर दिखाने वाले सीनियर पार्षद MIC से आउट, गृहमंत्री के करीबी को मेयर बाकलीवाल ने दिया महत्वपूर्ण विभाग

महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के नामों की घोषणा उनके प्रभार वाले विभागों के साथ की। महापौर पद के लिए दिल्ली तक लॉबिंग करने वाले दिग्गज नेता मदन जैन और पूर्व निगम सभापति राजकुमार नारायणी को फिर मुंह की खानी पड़ी। (Durg News)

दुर्गJan 14, 2020 / 11:10 am

Dakshi Sahu

तेवर दिखाने वाले सीनियर पार्षद MIC से आउट, गृहमंत्री के करीबी को मेयर बाकलीवाल ने दिया महत्वपूर्ण विभाग

तेवर दिखाने वाले सीनियर पार्षद MIC से आउट, गृहमंत्री के करीबी को मेयर बाकलीवाल ने दिया महत्वपूर्ण विभाग

दुर्ग. महापौर (Durg municipal corporation Mayor) धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के नामों की घोषणा उनके प्रभार वाले विभागों के साथ की। इसमें महापौर पद के लिए दिल्ली तक लॉबिंग करने वाले दिग्गज नेता मदन जैन और पूर्व निगम सभापति राजकुमार नारायणी को फिर मुंह की खानी पड़ी। दोनों को एमआईसी में जगह नहीं मिली। मेयर की दौड़ से बाहर होने के बाद चुप्पी का फायदा अब्दुल गनी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा की पत्नी सत्यवती वर्मा को मिला है। गनी को सबसे महत्वपूर्ण विभाग लोककर्म की जिम्मेदारी दी गई है। सत्यवती को पर्यावरण व उद्यानिकी विभाग सौंपा गया है। 12 सदस्यीय एमआईसी में मनदीप सिंह भाटिया का भी नाम है। भाटिया सदन में पहली बार पहुंचने वाले एकमात्र सदस्य हैं जिन्हें एमआईसी में जगह दी गई है।
दिल्ली दौड़ पड़ा भारी
दिग्गज पार्षद मदन जैन और पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी को विधायक अरुण वोरा द्वारा धीरज बाकलीवाल का नाम आगे बढ़ाए जाने के खिलाफ लामबंदी व दिल्ली दौड़ भारी पड़ गया है। मदन जैन उम्र में सबसे वरिष्ठ व 5 बार पार्षद रह चुके हैं। नारायणी खुद 3 बार व उनकी पत्नी 1 बार पार्षद रही हैं। पिछले सदन में सभापति थे। दोनों को छोड़कर उनसे कम अनुभव वाले पार्षदों को एमआईसी में जगह दी गई है।
इन्हें भी नहीं मिली जगह
आधा दर्जन वरिष्ठों को भी इस बार केवल पार्षदी से संतोष करना पड़ेगा। इनमें कमला शर्मा, माहेश्वरी ठाकुर, प्रेमलता पोषण साहू, नजहत परवीन, निर्मला साहू व ज्ञानदास बंजारे शामिल हैं। ये सभी दो या इससे अधिक बार पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। इनमें से कई के रिश्तेदार भी पार्षदी कर चुके हैं।
जयश्री-खोखर पहली बार कांग्रेस आकर पा गए जगह
दूसरे दल या निर्दलीय चुनाव लड़ कांग्रेस में लौटे पार्षदों को भी एमआईसी में जगह दी गई है। इनमें जयश्री जोशी और हमीद खोखर शामिल हैं। जयश्री पहले भाजपा से एमआईसी में रह चुकी हंै। इस बार कांग्रेस से टिकट लेकर भाजपा के रत्नेश चंद्राकर को पराजित किया। वहीं हमीद खोखर पिछले चुनाव में निर्दलीय जीते थे।
गुटीय संतुलन और जातीय समीकरण का रखा ध्यान
एमआईसी में गुटीय व जातीय समीकरण के आधार पर सामंजस्य की कोशिश की गई है। मंत्री ताम्रध्वज के करीबी पार्षद ऋषभ जैन को महत्वपूर्ण राजस्व विभाग दिया गया है। मनदीप सिंह भाटिया को एमआईसी में शामिल कर चौबे गुट के साथ संतुलन बनाया गया है। निगम सभापति राजेश यादव के लिए चौबे गुट ने दबाव बनाया था।
महापौर समेत केबिनेट में पांच अल्पसंख्यक
श हर सरकार में पहली बार अल्पसंख्यकों को खास तव्वजो मिली है। दो मुस्लिम अल्पसंख्यक अब्दुल गनी व हामिद खोखर के साथ एक सिख मनदीप सिंह भाटिया व जैन समाज से ऋषभ जैन को शामिल किया गया। 12 सदस्यी केबिनेट में चार अल्पसंख्यक हंै। महापौर धीरज बाकलीवाल को मिलकर 5 हो जाते हैं।
तीन महिलाएं शामिल
एमआईसी में तीन महिलाओं को जगह दी गई है। इनमें दो अन्य पिछड़ा वर्ग से और एक सामान्य वर्ग से हैं। पिछड़ा वर्ग से सत्यावती वर्मा और जमुना साहू और सामान्य वर्ग से जयश्री जोशी शामिल हैं। पूरे एमआईसी में जयश्री अकेली सामान्य वर्ग से हैं। जयश्री ने पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर के पति रत्नेश चंद्राकर को हराया था। महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि एमआईसी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है। वरिष्ठों की राय के आधार पर योग्यता व क्षमता को ध्यान में रखकर सामंजस्य के आधार पर विभाग तय किए गए हैं। सभी के साथ मिलकर विकास व जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने की हमारी मंशा है।

Hindi News / Durg / तेवर दिखाने वाले सीनियर पार्षद MIC से आउट, गृहमंत्री के करीबी को मेयर बाकलीवाल ने दिया महत्वपूर्ण विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो