scriptBreaking : एल्डरमेन ने तोड़ी मर्यादा, खाने की थाली लेकर पहुंचे सदन में, सभापति ने किया बर्खास्त | Durg municipal corporation | Patrika News
दुर्ग

Breaking : एल्डरमेन ने तोड़ी मर्यादा, खाने की थाली लेकर पहुंचे सदन में, सभापति ने किया बर्खास्त

नौ माह बाद आयोजित नगर निगम की सामान्य सभा की मर्यादा उस समय तार तार हो गई जब सत्ताधारी दल का एल्डरमेन खाने की थाली लेकर सदन में पहुंच गए।

दुर्गDec 13, 2017 / 04:05 pm

Dakshi Sahu

patrika
दुर्ग . नौ माह बाद आयोजित नगर निगम की सामान्य सभा की मर्यादा उस समय तार तार हो गई जब सत्ताधारी दल का एल्डरमेन खाने की थाली लेकर सदन में पहुंच गए। इतना ही नहीं एल्डरमेन पार्षदों की आपत्ति और सभापति की समझाइश के बाद भी नहीं रुके और सदन की कारवाई के बीच ही खाना खाने लगे। इसे लेकर हंगामे के बाद सभापति ने एल्डरमेन को सदन से बर्खास्त कर दिया।
डॉग हाउस की जांच पर चर्चा के दौरान सामने आया वाकया
सदन में प्रश्नकाल के बाद डॉग हाउस की जांच रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान यह वाकया सामने आया। सदन में रिपोर्ट को शासन को भेजने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच करीब सवा 2 बजे चर्चा चल रही थी। इस दौरान भाजपा के एल्डरमेन प्रतीक उमरे सदन के भीतर खाने की प्लेट लेकर पहुंच गए।
अनसुना कर चेयर में बैठ गए एल्डरमेन
सदन में प्रवेश के दौरान सभापति राजकुमार नारायणी ने उन्हें टोंका भी, लेकिन एल्डरमेन अनसुना कर अपनी चेयर पर बैठ गए। इतना ही नहीं वे खाना भी खाने लगे इस पर नेता प्रतिपक्ष लिखण साहू सहित विपक्षी दल के पार्षदों ने भी आपत्ति दर्ज कराई, इसके बाद भी एल्डरमेन नही रुके। इससे नाराज कांग्रेसी विरोध में नारेबाजी करते हुए आसंदी के सामने धरने की शक्ल में बैठ गए। इसके बाद सभापति ने उन्हें बर्खास्त कर दिया।
भिड़े नेता प्रतिपक्ष और बाजार प्रभारी
डॉग हाउस की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू और बाजार विभाग प्रभारी शिवेंद्र परिहार आपस मे भीड़ गए। नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू डॉग हाउस पर अपना मत रखना चाह रहे थे, लेकिन बाजार विभाग प्रभारी ने उन्हें रोक दिया, इस पर दोनों में तूतू मैं मैं शुरू हो गई। इसके चलते करीब 15 मिनट करवाई बाधित रहा।
सम्मान किया तो वोरा ने दी सफाई
सभा में सत्तापक्ष ने विधायक व पदेन पार्षद अरुण वोरा का सम्मान किया गया । दरअसल वोरा ने एक दिन पहले ही एक कार्यक्रम में सीएम रमन सिंह की तारीफ की थी। इसका उल्लेख कर उनका सम्मान किया गया। इस पर वोरा ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि उन्होंने सरकार की नहीं बल्कि सीएम की व्यक्तिगत तौर पर उनके सहयोग के लिए प्रशंसा की थी।

Hindi News / Durg / Breaking : एल्डरमेन ने तोड़ी मर्यादा, खाने की थाली लेकर पहुंचे सदन में, सभापति ने किया बर्खास्त

ट्रेंडिंग वीडियो