scriptप्रदेश में सबसे ज्यादा खेल अलंकरण भिलाई को आज चमकेंगे खेल सितारे | Bhilai: Sports stars shine at the highest sports award in the state Bhilai | Patrika News
दुर्ग

प्रदेश में सबसे ज्यादा खेल अलंकरण भिलाई को आज चमकेंगे खेल सितारे

खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने विभिन्न खेल पुरस्कारों के लिए राज्य भर से
101 खिलाड़ी चयनीत किए है, जिसमें सर्वाधिक 20 खिलाड़ी स्पोट्र्स हब भिलाई
से हैं।

दुर्गAug 29, 2016 / 12:06 pm

Satya Narayan Shukla

 Sports stars shine at the highest sports award in

Sports stars shine at the highest sports award in the state Bhilai

भिलाई.राज्य के खेल अलंकरण में हमारे शहर के आधे से ज्यादा ‘ खेल सितारे चमकेंगे। खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने विभिन्न खेल पुरस्कारों के लिए राज्य भर से 101 खिलाड़ी चयनीत किए है, जिसमें सर्वाधिक 20 खिलाड़ी स्पोट्र्स हब भिलाई से हैं। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रायपुर मेडिकल कॉलेज के सभागृह में आयोजित खेल अलंकरण समारोह में शहर के इन खिलाडिय़ों और उनके कोच को राज्य का सर्वोच्च खेल सम्मान दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ बनने के बाद हर साल भिलाई के खिलाड़ी खेल अलंकरण की सूची में अपनी जगह बना ही लेते हैं। बॉस्केटबाल, हैंडबाल, पॉवर लिफ्टिंग, तैराकी, फैसिंग, और खो-खो के खिलाडिय़ों और कोच सोमवार को फिर सम्मानित होंगे।

शहीद राजीव पांडेय अवार्ड से सम्मानित होंगी यशोदा
प्रदेश की पहली महिला इंटरनेशनल खो-खो प्लेयर भिलाई की यशोदा साहू राज्य के सर्वोच्च खेल अलंकरण शहीद राजीव पांडेय अवार्ड से सम्मानित होंगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने नॉन ओलंपिक केटेगरी में यशोदा साहू का चयन इस अवार्ड के लिए किया है। देशी खेल खो-खो में शहीद राजीव पांडेय अवार्ड पाने वाली 23 वर्षीय यशोदा प्रदेश की पहली खो-खो खिलाड़ी बन गई है। हाल ही में आयोजित 12 वें साउथ एशियन गेम्स में भारत ने पांच देशों को हराकर महिला खो-खो का पहला गोल्ड मैडल जीता। फाइनल मैच में महत्वपूर्ण अंक लेकर यशोदा साहू ने भारतीय टीम को गोल्ड मैडल दिलाया था। यशोदा एसएमएस 2 कनर्वटर शॉप में सीनियर के्रन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत बीएसपी कर्मचारी घनराम साहू की पुत्री है।

शहर के 6 कोच
राज्य के सर्वोच्च कोच को दिए जाने वाले वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए वर्ष 2014-15 के लिए पॉवर लिफ्टिंग के केएस अनिलजीत एवं 2015-16 के लिए पावर लिफ्टिंग के कृष्णा साहू को चुना गया है। खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए मिलने वाला शहीद विनोद चौबे सम्मान भिलाई विनोद देवघरे, ताजुद्दीन, एसएल यादव और संजय मिश्रा कदिया जाएगा।

पुरस्कृ़त करने की घोषणा
छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के गोवर्धन साहू (बीएसपी) को स्व. विनोद चौबे पुरस्कार, आशीष द्विवेदी(छग पुलिस) एवं सुश्री देवकी देवांगन(आरडेन्सी जूडो एकेडमी) को शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार देने की घोषणा खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने की है। इसके साथ ही ज्योति रानी साहूृ, अजय डाहरिया, एवं गौरी गंधर्व को भी पुरस्कृ़त करने की घोषणा की है।

इन खेलों में होंगे सम्मानित
दूसरे कई खेलों में भी भिलाई के खिलाडिय़ों ने अपनी जगह बनाई है। इसमें शहीद कौशल अवार्ड में कराते से रशीद खान, पद्मा लोहार (पॉवर लिफ्टिंग), केएस राहुल (तैराकी), अमनदीप खरे (क्रिकेट), बर्निता तालुकदार (कराते) भी शामिल है। इन खिलाडिय़ों को भी सोमवार को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।

बास्केटबॉल से तीन खिलाडिय़ों का चयन

शहीद राजीव पांडेय और शहीद कौशल यादव अवार्ड के लिए इस बार बॉस्केटबाल से तीन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पूर्व में शहीद कौशल यादव अवार्डी शरणजीत कौर को वर्ष 2014-15 के लिए शहीद राजीव पांडेय अवार्ड दिया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी को 2015-16 का शहीद राजीव पांडेय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। रिया वर्मा को इस वर्ष के शहीद कौशल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह तीनों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सब जूनियर टीम से अपनी शुरुआत की और आज अपने खेल के दम पर देशभर में पहचान बनाई।

बास्केटबॉल महिला टीम को मुख्यमंत्री ट्रॉफी
पहली बार मिलने जा रही मुख्यमंत्री ट्राफी बॉस्केटबाल की महिला टीम को मिलेगी। वर्ष 2015-16 के लिएबॉस्केट बाल की सीनियर और जूनियर जीम को चुना गया है। इस टीम को पांच-पांच लाख रुपए नकद और ट्रॉफी मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि इस टीम में भी 80 प्रतिशत खिलाड़ी भिलाई
की ही हैं।

Hindi News / Durg / प्रदेश में सबसे ज्यादा खेल अलंकरण भिलाई को आज चमकेंगे खेल सितारे

ट्रेंडिंग वीडियो