scriptराजनीतिक दबाव में नहीं किया काम – एसपी | Bhilai : SP says he never work in political pressure | Patrika News
दुर्ग

राजनीतिक दबाव में नहीं किया काम – एसपी

रायगढ़ में जितने समय तक रहा वहां राजनीतिक दबाव में का नहीं किया, यहां भी किसी के दबाव में पुलिस काम नहीं करेगी। यह बात नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

दुर्गJun 13, 2016 / 04:18 pm

Satya Narayan Shukla

Press conference of SP Mishra

Press conference of SP Mishra

भिलाई. कोरबा में जितने समय तक रहा वहां राजनीतिक दबाव में का नहीं किया, यहां भी किसी के दबाव में पुलिस काम नहीं करेगी। जनप्रतिनिधि हैं, उनकी बातों को जरूर सुना जाएगा और समस्या का निराकरण निकाला जाएगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि दबाव में काम किया जा रहा है। यह बात नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्रवाई में राजधानी के बाद दुर्ग जिले में सबसे अधिक राजनीतिक दखल को लेकर पूछे गए सवाल पर कही। 

यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त 
मेरी प्राथमिकता शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना है। इसके लिए नगर पालिक निगम के अधिकारियों से चर्चा कर सर्विस रोड पर मौजूद कब्जों को हटाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से चर्चा कर जो दुर्घटना की वजह है, उसे दूर करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिले में हूं, कोई अवैध धंधे नहीं चलेंगे, जो पुलिस से संबंधित हों। अवैध धंधे पूरी तरह से बंद रहेंगे।

आरोपी सांसद ने नहीं किया कोई खुलासा
आरोपी सांसद रामा सिंह को पुलिस ने 7 दिनों के रिमांड में लिया। इस बीच पूछताछ की गई है, अब तक सांसद ने कोई चौकाने वाला खुलासा नहीं किया है। नार्को टेस्ट के लिए अनुमति मांगी जाएगी। अगर अनुमति कोर्ट दे देता है, तो करवाएंगे नार्को टेस्ट। वहीं उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर पूरी तरह से टीम वर्क किया जाएगा। 

Hindi News / Durg / राजनीतिक दबाव में नहीं किया काम – एसपी

ट्रेंडिंग वीडियो