scriptज्यादा ब्याज का झांसा देकर वो ले गया 49 हजार | He pretext of providing much interest took 49 thousand | Patrika News
अजमेर

ज्यादा ब्याज का झांसा देकर वो ले गया 49 हजार

पीआरमार्ग स्थित एसबीआई शाखा के बाहर एक व्यक्ति को गुमराह कर कथित एजेंट 49 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।

अजमेरSep 11, 2016 / 01:59 am

​ajay yadav

Fraud

Fraud, crime, ajmer police, ajmer news

पीआरमार्ग स्थित एसबीआई शाखा के बाहर एक व्यक्ति को गुमराह कर कथित एजेंट 49 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार हाथी भाटा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि पृथ्वीराज मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एफडी पूरी होने पर उसने 49 हजार रुपए की पुन: एफडी कराई। 
इस दौरान बैंक में उसे एक व्यक्ति मिला। उसने बताया कि आप ने गलत योजना में एफडी करा दी है। इसमें ब्याज बहुत कम मिलेगा। ओमप्रकाश ने उस व्यक्ति को बैंक का कर्मचारी समझा। ओमप्रकाश ने वापस जाकर एफडी को तुड़वा कर सभी रुपए निकालकर उसे दे दिए। 
युवक ने उसे एक बैंक की रसीद दी और उसकी फोटो कॉपी कराकर लाने को कहा। वह फोटो कॉपी कराकर लौटा तो युवक मौके से गायब था। ओमप्रकाश ने कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुमराह कर रुपए ले जाने का मामला दर्ज कराया। 

Hindi News / Ajmer / ज्यादा ब्याज का झांसा देकर वो ले गया 49 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो