नहीं पसंद आया सांभर और रस्सम तो दूल्हे ने तोड़ दी शादी
दूल्हा बेंगलूरु का रहने वाला था और शादी में परोसे गए खाने में से रस्सम और सांभर पसंद न आने पर वह शादी छोड़ कर चला गया
तुमकुरु। क्या आपने कभी खाना पसंद न आने पर शादी टूटते देखा है। ऐसा कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कुनिगल में हुआ। यहां शादी समारोह में आए 300 मेहमान उस समय सकते में आ गए जब 27 वर्षीय दूल्हे ने अचानक ही शादी से मना कर दिया।
शादी से पीछे हटने का कारण था दूल्हे के परिवार को शादी में परोसा गया रस्सम और सांभर। दूल्हा बेंगलूरु का रहने वाला था और उसे व उसके परिवार को खाना पसंद नहीं आया। शादी में शरीक हुए लोगों के मुताबिक दूल्हे के घरवालों ने पहले तो इस छोटी सी बात पर दुल्हन के परिवार वालों से झगड़ा किया। इस झगड़े में दूल्हे ने भी अपने माता-पिता का ही पक्ष लिया और पूरा परिवार शादी छोड़ कर चला गया।
शादी टूटने के बाद दुल्हन के पिता ने वहां मौजूद मेहमानों से अपील की कि अगर कोई उनकी बेटी से शादी करने को तैयार है तो आगे आए। लड़की का ही एक दूर का रिश्तेदार आगे आया और परिवार को संकट से उबारते हुए कहा कि वह शादी के लिए तैयार है। इसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / नहीं पसंद आया सांभर और रस्सम तो दूल्हे ने तोड़ दी शादी