scriptइस शख्स को शराब ऐसी चढ़ी की 7 करोड़ में खरीद ली आलू की फोटो! | Businessman buys photograph of a potato for 7 crore | Patrika News
दुनिया अजब गजब

इस शख्स को शराब ऐसी चढ़ी की 7 करोड़ में खरीद ली आलू की फोटो!

यह आयरिश आलू की तस्वीर है जिसे 7 करोड़ 25 लाख 65 हजार 740 रूपए में बेचा गया है

Jan 25, 2016 / 03:29 pm

Anil Kumar

potato painting sold

potato painting sold

नई दिल्ली। एक मशहूर फोटोग्राफर ने एक आयरिश आलू की तस्वीर 7 करोड़ 25 लाख 65 हजार 740 रूपए में बेची है। 46 साल के केविन अबॉश ने इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने ब्लैक बैकग्राउंड पर ऑर्गेनिक आलू की एक तस्वीर को एक गुमनाम यूरोपीयन बिजनसमैन से बेचा है। अबॉश का कहना है कि यह तस्वीर 2010 में खींची गई थी। इस तस्वीर के साथ फोटोग्राफर के पोर्टफोलियो में स्टीवन स्पिलबग, मिशेल पालिन और फेसबुक की शेर्यल सैंडबग के साथ मलाला यूसुफजई हैं।

अबॉश की तस्वीरों पर कम से कम 19336829 रूपए कमिशन के रूप में लिए जाएंगे। यहां आलू की तीन तस्वीरें थीं- एक उनके प्राइवेट कलेक्शन से में थी, दूसरी सर्बिया के आर्ट म्यूजियम को दी गई थी और तीसरी किसी गुमनाम बिजनसमैन से बेची गई है। अबॉश के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब किसी ने उनकी आर्ट तस्वीर को खरीदा है।

अबॉश का कहना है कि वो एक व्यक्ति के साथ वाइन पी रहे थे, तब दूसरे व्यक्ति ने उनसे कहा यह तस्वीर उसें बहुत पसंद आई। इसके बाद दो और ग्लास वाइन पी और फिर उसने कहा मैं इसे सच में चाहता हूं। हमलोगों ने दो हफ्ते बाद तस्वीर की कीमत फिक्स की। बॉश का कहना है कि उन्हें किसी भी एक तस्वीर के लिए सबसे ज्यादा रकम मिली है। इस आयरिश फोटोग्राफर का ज्यादातर काम ब्लैक बैकग्राउंड पर है। इनकी तस्वीरों की मांग अमीरों और जाने-माने लोगों के बीच खूब है। पिछले हफ्ते इन्हें वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम दावोस में आमंत्रित किया गया था।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / इस शख्स को शराब ऐसी चढ़ी की 7 करोड़ में खरीद ली आलू की फोटो!

ट्रेंडिंग वीडियो