ईबे पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला 1 रूपए का नोट 200,000 रूपए में बेचा जा रहा है।
इसी तरह 1000 रूपए का भी लगभग 1 करोड़ रूपए में बेचा जा रहा है। इस नोट को बेचने वाले का दावा है कि उस सीरीज के कुछ नोट पर प्रिंट के समय इंक गिर गया है और उसके सीरियल नंबर भी काफी दुर्लभ हैं।
10 रूपए का यह नोट 786 सीरियल नंबर वाला है तथा ईबे पर इसे 1 लाख रूपए में बेचा जा रहा है।
इनमें से कुछ नोट ऎसे भी हैं जो मिसप्रिंट वाले हैं या उनमें सीरियल नंबर नहीं हैं उन नोट्स की कीमत भी लाखों में है. यहां अलग-अलग तरीके के नोट की लिस्ट है जिनमें मिसप्रिंट, एरर, फैंसी नंबर्स, 786, 500 श्वrrश्r और दुर्लभ नोट शामिल हैं.
ईबे पर ज्यादातर नोटो की बोली लगाई जाती है। इसी के चलते जो ज्यादा रूपए की बोली लगाएगा उसे ये नोट दिया जाएगा। इसके अलावा दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ नोट ऎसे भी हैं जिनमें दो अलग सीरियल नंबर और उन्हें 5000 से 1000 तक में बेचा जा रहा है।
आपके हाथ भी आ सकता है मौका
अब अगली बार आप किसी भी नोट को दुकानदार को देने या बैंक में जमा करने से पहले ध्यान से जरूर देखें, क्योंकि हो सकता है वो नोट आपको भी करोड़पति बना सकता है।
उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें up.patrika.com