बेणेश्वर धाम पर रमेश भाई ओझा की भागवत कथा को लेकर जेठाणा में धर्मसभा हुई। पीठाधीश महंत अच्युतानंद महाराज ने बेणेश्वरधाम पर भागवत कथा में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दान लेने वाले से देने वाला बड़ा होता है।
हमारी संस्कृति में देने वाले को देवता स्वरूप माना गया है। स्वागत उदï्बोधन देते हुए मणिलाल सुथार ने देश के शहीदों के नाम पांच हजार की राशि उपखण्ड अधिकारी गोपालसिंह शेखावत को भेंट की एवं महंत को काष्ठकला युक्त सिंहासन भेंट किया। वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरसिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया। इस दौरान सीताराम आश्रम के महन्त मोतीराम पुरोहित सहित कई लोग मौजूद थे।