scriptएसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, एईन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, बिजली के पोल लगाने के लिए मांगे थे 85 हजार | Udaipur ACB team arrests AEN for taking bribe of Rs 50000 | Patrika News
डूंगरपुर

एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, एईन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, बिजली के पोल लगाने के लिए मांगे थे 85 हजार

ACB Arrests AEN For Taking Bribe : साबला (डूंगरपुर)। उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने सोमवार को जिले के साबला स्थित अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस निरीक्षक डा. सोनू शेखावत ने बताया कि नारुराम ने 24 जनवरी 2024 को उदयपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी।

डूंगरपुरJan 29, 2024 / 08:38 pm

जमील खान

ACB Arrests AEN For Taking Bribe

एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, एईन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, बिजली के पोल लगाने के लिए मांगे थे 85 हजार

ACB Arrests AEN For Taking Bribe : साबला (डूंगरपुर)। उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने सोमवार को जिले के साबला स्थित अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस निरीक्षक डा. सोनू शेखावत ने बताया कि नारुराम ने 24 जनवरी 2024 को उदयपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि प्रार्थी साबला जीएसएस में विद्युत पोल लगाने के लिए ठेकेदारी का काम करता है। जीएसएस के सहायक अभियंता राजेन्द्रकुमार सांवरिया ने प्रति पोल 200 रुपए के हिसाब से 60 हजार रुपए व रीछा जीएसएस पर वाहन लगाने की एवज में प्रति माह पांच हजार रुपए के हिसाब से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

सहायक अभियंता ने प्रार्थी से कुल 85 हजार रुपए की मांग की थी। प्रार्थी ने आरोपी को सात हजार रुपए पहले दे भी दिए थे। सहायक अभियंता पूरी राशि की मांग कर रहा था। एसीबी ने रिपोर्ट के आधार पर 25 जनवरी को सत्यापन करवाया। सत्यापन सही पाए जाने पर टीम ने ट्रेप की कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई… जयपुर का नामी ज्वैलर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

प्रार्थी सोमवार शाम को रिश्वत के 50 हजार रुपए लेकर विद्युत निगम के ऑफिस पहुंचा और सहायक अभियंता को यह राशि दी। इस पर सहायक अभियंता ने राशि को पेंट की जेब में रख ली। एसीबी टीम ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत के 50 हजार रुपए बरामद किए।

Hindi News/ Dungarpur / एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, एईन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, बिजली के पोल लगाने के लिए मांगे थे 85 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो