घायल की जुबानी : पट्टियां सरक गई, हम चिल्ला उठे.. अस्पताल में भर्ती घायल मरता ने बताया कि करीब पांच से ज्यादा पट्टियां उतार चुके थे और अचानक ही सभी पट्टियां एक साथ सरक कर हमारे सिर पर आ गईं। हम नीचे दब चुके थे। कपिल के सीने में भी पट्टियां पड़ी थीं। हादसे के दौरान हम चिल्ला उठे। इसके बाद क्या हुआ, हमें किसने बाहर निकाला और बाद में क्या हुआ, इस बारे में हमें कुछ भी पता नहीं। हम बेसूध हो गए थे। हालांकि बाद में मरता को बताया गया कि उसके साथी कपिल की मौत हो गई है।
घटना स्थल की तस्दीक को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले तो उन्हें हादसे की जगह औद्योगिक क्षेत्र बताई गई, बाद में आशाराम महाराज के आश्रम की जानकारी मिली। फिर सियालदरी की जानकारी हुई। आखिर मौके पर एएसआई बाबूलाल और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
लेह में खाई में गिरा ट्रक, भीलवाड़ा के 9 जनों की मौत, एक माह पहले ही जम्मू-कश्मीर गया था परिवार रिश्तेदार ने नाबालिग के साथ खेत में किया बलात्कार, फिर अश्लील फोटो खींच वायरल करने की दी धमकी