कई पंचायतों में सरपंचों ने बिना जांच पड़ताल के युवाओं को इन आवेदन पत्र की प्रतियां करवाकर बांट भी दी हैं।
अफसर हैरान
स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक रजनीश पण्ड्या तो भर्ती के बारे में सुनकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने कहा कि यह कौनसी भर्ती है, हमें तो इसकी जानकारी ही नहीं।
भर्ती के लिए दो पृष्ठों में गाइड लाइन व आवेदन पत्र प्राप्त पर ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता अभियान’ अंकित है। हर गांव में स्वास्थ्य-शिक्षा मित्र की नियुक्ति का हवाला देते हुए आवेदन करने पर 450 रुपए का बैंक ड्राफ्ट ब्रॉडवेव इंडिया, दिल्ली के नाम से संलग्न करने की भी बात कही गई है। आवेदन पत्र में अंतिम तिथि का कोई उल् लेख नहीं है लेकिन आवेदन संस्था के दिल्ली स्थित पते पर 30 दिन के भीतर भिजवाने को कहा है। भर्ती के लिए सरपंच को नियुक्ति के लिए प्रभारी बताया गया है।
पंचायतें युवाओं से आवेदन नहीं भरवाएं किसी प्रकार की भर्ती नहीं निकाली गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में यदि ऐसे कोई आवेदन भरवाए जा रहे हैं तो इसकी जांच कराएंगे। सरपंच युवाओं से आवेदन नहीं कराएं।
परशुराम धानका, सीईओ, जिला परिषद, डूंगरपुर