विवाहिता फंदे से लटकी मिली, हत्या में मामला दर्ज
डूंगरपुर . बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मोदर गांव में शनिवार शाम को एक महिला घर के अंदर फंदे से लटकी मिली। जानकारी के अनुसार दक्षा पत्नी संजय ननोमा शनिवार को अपने दो बच्चों के साथ घर पर थी। दोपहर को दो बच्चों ने खिडक़ी से अपनी मां को घर के अंदर फंदे से लटका देखा, तो परिजनों को सूचना दी।
विवाहिता फंदे से लटकी मिली, हत्या में मामला दर्ज
बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला
डूंगरपुर . बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मोदर गांव में शनिवार शाम को एक महिला घर के अंदर फंदे से लटकी मिली। जानकारी के अनुसार दक्षा पत्नी संजय ननोमा शनिवार को अपने दो बच्चों के साथ घर पर थी। दोपहर को दो बच्चों ने खिडक़ी से अपनी मां को घर के अंदर फंदे से लटका देखा, तो परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोडक़र दक्षा को फंदे से उतारा तथा जिला चिकित्सालय लाए। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को जिला मुर्दाघर रखवाया। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। इस पर रविवार सुबह रेटड़ा गांव से पीहर पक्ष मुर्दाघर पहुंचा और हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस पर पुलिस ने समझाईश कर मामले को शांत किया। पुलिस ने मृतका के पिता गोमा की रिपोर्ट पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मृतका के पिता गोमा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी दक्षा उर्फ वर्षा का विवाह संजय से सात वर्ष पहले करवाया था। शादी के बाद दोनों की दो संतानें हुई। एक साल से संजय अपनी पत्नी के साथ मारपीट व उसको प्रताडि़त कर रहा था और उसको अपने पीहर नहीं आने दे रहा था। इस पर दोनों के विवाद के चलते संजय ने दक्षा की हत्या कर उसको फंदे से लटका दिया।
Hindi News / Dungarpur / विवाहिता फंदे से लटकी मिली, हत्या में मामला दर्ज