कुआं सभा में दिए थे संकेत
बीएपी से गठबंधन के बाद 23 अप्रेल को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कुआं गांव में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डाटोसरा एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा की बीएपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा थी। इस सभा में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा की गैर मौजूदगी कांग्रेस नेताओं को नागवार लगी थी और उन्होंने सभा से एलान किया था कि जो इस मंच पर नहीं है वह कांग्रेस में नहीं है। वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे। प्रदेश प्रभारी ने स्पष्ट कहा था कि इस मंच पर नहीं आने वाले अपने आपको अब कांग्रेसी नहीं समझेंगे।