त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना होगी। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू होगा, जिसे पैदल यात्री क्षेत्र के रूप में सीमांकित किया गया है। इस परिधि के भीतर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी। ईसीआई के विधिवत जारी प्राधिकार पत्र या संबंधित डीईओ या आरओ द्वारा जारी फोटो आई कार्ड के बिना किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा घेरे के प्रथम स्तर से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह भी पढ़ें – राजस्थान में 158 निकायों में सड़कें बनाएगा पीडब्ल्यूडी, इन स्थानों के लिए जारी हुई स्वीकृति मुख्य द्वार से मतगणना ड्यूटी के अधिकारी-कार्मिकों को प्रवेश
वहीं, द्वितीय एवं मध्य घेरा एसबीपी कॉलेज के सागवाड़ा रोड वाले मुख्यद्वार पर होगा। मतगणना कार्मिकों और मतगणना ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी इसी द्वार से प्रवेश करेंगे। वहीं, मतगणना स्थल पर राजनीतिक प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंट्स का प्रवेश वीकेबी गर्ल्स कॉलेज वाले गेट से होगा। दूसरे घेरे में व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति देने से पहले राज्य पुलिस कर्मियों द्वारा उचित तलाशी ली जाएगी। मोबाइल, आई-पैड, लेपटॉप और इसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या कोई रिकॉर्डिंग उपकरण मतगणना हॉल के अंदर नहीं ले जा सकेंगे। तीसरा स्तर और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा। इसका संचालन केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा किया जाएगा। इस स्तर पर उचित तलाशी की व्यवस्था होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी मोबाइल फोन और अन्य निर्दिष्ट वस्तुएं मतगणना हॉल के अंदर नहीं ले जा सके।
यह भी पढ़ें – Rajasthan Visit in Winter : सर्दियों में घूमे राजस्थान, ये 7 जिले तो हैं कमाल मतगणना हॉल में वीडियो की अनुमति नहीं
मतगणना हॉल के अदंर अधिकारिक रिकॉर्डिंग के लिए आधिकारिक वीडियो कैमरे को छोड़कर किसी भी अचल चित्र या वीडियो कैमरे की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग द्वारा जारी मीडिया पास को लेकर आने वाले प्रेस के व्यक्तियों को बिना स्टैंड के हाथ से पकड़े जाने वाले कैमरे मतगणना हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा मीडिया कर्मियों, पत्रकारों द्वारा हाथ में लिए गए कैमरों से मतगणना प्रक्रिया का ऑडियो विजुअल कवरेज करते समय किसी व्यक्ति, सीयू, वीवीपेट या मतपत्र पर दर्ज किये गये वास्तविक वोटों की फोटो नहीं खींचेंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑडियो विजुअल कवरेज द्वारा कवर नहीं किया जाएगा। मीडिया सेन्टर में मोबाइल फोन को सुरक्षित रूप से रखने की उचित व्यवस्था की जाएगी, क्योंकि मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में पीएमश्री विद्यालयों में संचालित होगी प्री प्राथमिक कक्षाएं, 21 नवंबर से प्रवेश शुरू, आदेश जारी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बुधवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपन्न करवाने के लिए आवश्यक हर पहलू पर चर्चा की। उन्होंने काउंटिंग हॉल, मतगणना कार्मिकों के प्रवेश, राजनीतिक प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंट्स के प्रवेश, मीडिया सेंटर, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया । इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़, अति. पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन हरिश रोत, एईएन दीपिका पाटीदार, जेईएन तन्वी कलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।