शादी के दो दिन बाद वह व उसकी मां रामप्यारी दोनों मौसी के घर करावाड़ा गए थे। पत्नी किंजल घर पर अकेली थी। शाम को मां के साथ वापस लौटने पर किंजल घर पर नहीं थी। इस पर फोन से पूछताछ की तो उसने मां गीता पत्नी बीनू पटेल, संजय पुत्र विनोद पटेल निवासी गाबट गुजरात, अंकित चौधरी, धनराज सिंह झाला, बाबु भाई, दरबार पुत्र हुरजी डेंडोर निवासी राणा का वाटा विकास नगर के साथ अपने पीहर जाने की जानकारी दी।
उसने जल्द वापस आने को कहा, लेकिन वापस नहीं आई। इधर, शंका पर घर की अलमारी खोल देखा तो उसमें रखे दो लाख 50 हजार रुपए, चांदी के पायजेब, पौने दो तौला सोने की चैन नहीं थी। इस बारे में भी पत्नी किंजल से बातचीत करने पर उसने घर आकर बताने की बात कही, लेकिन वापस नहीं आई। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।