Rajasthan News: बोर्ड परीक्षा का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों का माथा ठनक जाता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए भी संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर मॉडल प्रश्न-पत्र जारी कर दिए हैं।
डूंगरपुर•Jan 06, 2024 / 05:35 pm•
Akshita Deora
Change In Board Pattern: बोर्ड परीक्षा का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों का माथा ठनक जाता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए भी संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर मॉडल प्रश्न-पत्र जारी कर दिए हैं। इस बार पैटर्न में खासा बदलाव किया है। थोड़ी सी सावधानी बरती गई, तो विद्यार्थी अच्छे और थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर अंकों का नुकसान झेलना पड़ेगा।
इतना होगा अंकभार
बोर्ड के प्रश्नों का अलग-अलग अंकभार है। इसमें प्रायोगिक विषय यथा कम्प्यूटर विज्ञान, इन्फोर्मेटिक प्रेक्टिसेज, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान, कृषि रसायन, कृषि जीवविज्ञान, भूगोल, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान तथा शारीरिक शिक्षा का अंकभार 56 रहेगा। शेष प्रायोगिक विषयों यथा संगीत तथा चित्रकला का सैद्धान्तिक प्रश्न पत्र 24 अंक का होता है। इसके अतिरिक्त शेष समस्त विषयों का अंकभार 80 रहेगा।
Hindi News / Dungarpur / बोर्ड पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब परीक्षार्थियों का ठनकेगा माथा, थोड़ी से लापरवाही से होगा भारी अंको का नुकसान