scriptबोर्ड पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब परीक्षार्थियों का ठनकेगा माथा, थोड़ी से लापरवाही से होगा भारी अंको का नुकसान | Big Change In Board Pattern, Now Candidates Will Have To Worry, Little Carelessness Will Result In Huge Loss Marks | Patrika News
डूंगरपुर

बोर्ड पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब परीक्षार्थियों का ठनकेगा माथा, थोड़ी से लापरवाही से होगा भारी अंको का नुकसान

Rajasthan News: बोर्ड परीक्षा का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों का माथा ठनक जाता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए भी संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर मॉडल प्रश्न-पत्र जारी कर दिए हैं।

डूंगरपुरJan 06, 2024 / 05:35 pm

Akshita Deora

board_exam.jpg

Change In Board Pattern: बोर्ड परीक्षा का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों का माथा ठनक जाता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए भी संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर मॉडल प्रश्न-पत्र जारी कर दिए हैं। इस बार पैटर्न में खासा बदलाव किया है। थोड़ी सी सावधानी बरती गई, तो विद्यार्थी अच्छे और थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर अंकों का नुकसान झेलना पड़ेगा।

इतना होगा अंकभार
बोर्ड के प्रश्नों का अलग-अलग अंकभार है। इसमें प्रायोगिक विषय यथा कम्प्यूटर विज्ञान, इन्फोर्मेटिक प्रेक्टिसेज, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान, कृषि रसायन, कृषि जीवविज्ञान, भूगोल, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान तथा शारीरिक शिक्षा का अंकभार 56 रहेगा। शेष प्रायोगिक विषयों यथा संगीत तथा चित्रकला का सैद्धान्तिक प्रश्न पत्र 24 अंक का होता है। इसके अतिरिक्त शेष समस्त विषयों का अंकभार 80 रहेगा।

यह भी पढ़ें

राशन कार्ड धारक लाखों परिवारों के लिए केंद्र सरकार ला सकती है ये बड़ी खुशखबरी




यह रहेगा पैटर्न
चार खण्ड़ो में विभक्त प्रश्न पत्र के खण्ड़ अ में बहुविकल्पीय, रिक्त स्थान की पूर्ति तथा अति लघुत्तरात्मक उत्तर वाले प्रश्न रहेंगे। वहीं, खण्ड़ ब में लघुत्तरात्मक प्रश्न, खण्ड स में दीर्घ उत्तरीय तथा खण्ड द में निबंधात्मक प्रश्नों का समावेश रहेगा।

इनमें यूं रहेगा अंकभार
संगीत के सैद्धान्तिक प्रश्न पत्र में भी चार खंड होंगे। खण्ड अ के प्रत्येक प्रश्न का अंकभार आधा (1/2) होगा। मूल तीन प्रश्नों है, जो प्रकारान्तर से 19 होंगें। प्रश्न संख्या एक में छह बहुविकल्पीय प्रश्न, प्रश्न संख्या दो में छह रिक्त स्थानों की पूर्ति वाले प्रश्न तथा प्रश्न संख्या तीन में सात प्रश्न अति लघुत्तरात्मक होंगे। खण्ड अ का कुल अंकभार साढ़े नौ अंक होगा। खण्ड़ ब में प्रश्न संख्या चार से 13 तक दस प्रश्न प्रत्येक का अंकभार पौन (3/4) अंक के अनुसार इस खण्ड का अंकभार साढ़े सात अंक, खण्ड स में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न संख्या 14 से 15 तक दो प्रश्न प्रत्येक डेढ़ अंक का होगा। खंड द में प्रश्न संख्या 16 से 17 तक प्रत्येक दो अंक के होंगे। इस प्रश्न-पत्र में मूल प्रश्न 17 है, जो प्रकारान्तर से कुल 33 प्रश्न होंगे। चित्रकला के सैद्धान्तिक प्रश्न पत्र के खण्ड अ के प्रश्न संख्या एक में सात बहुविकल्पीय प्रश्न, प्रश्न संख्या दो में पांच रिक्त स्थान की पूर्ति वाले प्रश्न तथा प्रश्न संख्या तीन में सात अति लघुत्तरात्मक प्रश्न होंगे।

Hindi News / Dungarpur / बोर्ड पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब परीक्षार्थियों का ठनकेगा माथा, थोड़ी से लापरवाही से होगा भारी अंको का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो