scriptदांतों का पीलापन दूर करने के लिए जान लें ये खास उपाय | These remedies help to remove the yellowing of teeth | Patrika News
रोग और उपचार

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए जान लें ये खास उपाय

जंक फूड, डिब्बाबंद फ्रूट जूस, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक और शराब में मौजूद एसिड से हमारे दांतों में पीलापन आ जाता है।

Feb 05, 2019 / 03:53 pm

विकास गुप्ता

these-remedies-help-to-remove-the-yellowing-of-teeth

जंक फूड, डिब्बाबंद फ्रूट जूस, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक और शराब में मौजूद एसिड से हमारे दांतों में पीलापन आ जाता है।

जंक फूड, डिब्बाबंद फ्रूट जूस, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक और शराब में मौजूद एसिड से हमारे दांतों में पीलापन आ जाता है। इन चीजों के अत्यधिक प्रयोग से दांतों पर धब्बे भी होने लगते हैं। यूनानी उपचार में दांतों की इस समस्या के लिए इन चीजों को खाने की सलाह दी जाती है।

पनीर : इसमें प्रोटीन के साथ कैल्शियम भी होता है। यह मुंह में फैले एसिड को दूर कर दांतों की सड़न और धब्बों की समस्या में लाभकारी होता है। हफ्ते में एक से दो बार 100 ग्राम पनीर खा सकते हैं।

गाजर : इसमें विटामिन ए व के गुण होते हैं जो दांतों की इनेमल लेयर को मजबूत बनाते हैं। यह दांतों का पीलापन और कैविटी दूर करती है। इसके लिए एक गाजर रोजाना खाएं।

फिटकरी : इसे भूनकर पीस लें। इस चूर्ण से मंजन करने से दांतों का पीलापन और धब्बे ठीक होते हैं। गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करने से भी लाभ होता है।

यूनानी चिकित्सा में हर्बल पायोकिन पेस्ट से दांत साफ करने की सलाह दी जाती है।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / दांतों का पीलापन दूर करने के लिए जान लें ये खास उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो