नई स्टडी में हुआ खुलासा : बच्चे को जन्म देने की सही उम्र क्या है?
शोध में इस बात पर ध्यान दिया गया कि बच्चे नाश्ता कब करते हैं और उसमें वे क्या लेते हैं। डायबिटीज के बारे में जानने के लिए बच्चों के रक्त के नमूनों की जांच की गई। इस दौरान नाश्ता नहीं करने वाले 26 फीसदी बच्चों में आगे चलकर टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा सामने आया।
बार या ज्यादा पेशाब आना : टाइप 1 डायबिटीज का सबसे प्रमुख लक्षण बार-बार या ज्यादा पेशाब आना है। हाई शुगर लेवल की वजह से खून में टॉक्सिक तत्व घुल जाते हैं। अधिक शुगर को निकाल कर बॉडी संतुलन में आने की कोशिश करती है। इसके लिए किडनी ज्यादा पेशाब बनाती है और मरीज को बार-बार पेशाब करने जाना पड़ता है।
Monsoon के दौरान फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से कैसे बचें? इस क्रीम का उपयोग भूलकर भी ना करें
शरीर में पानी की कमी : बार-बार पेशाब आने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इस पानी की पूर्ति के लिए शरीर ज्यादा पानी पीने की डिमांड करता है और आपके बच्चे को अधिक प्यास लगने लगती है। अगर आपका बच्चा बहुत जल्दी-जल्दी पानी पी रहा है, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करें।
Benefits of Almonds: रोज सुबह खाली पेट खाएं 5 भीगे बादाम, जानिए बादाम खाने का सही तरीका और कितना खाएं
देखा गया है कि जो बच्चे पहले रात को सोते समय नींद में पेशाब नहीं करते थे, वो टाइप 1 डायबिटीज होने पर ऐसा करने लगे। हाई शुगर लेवल की वजह से बार-बार पेशाब आता है। नींद में बच्चा पेशाब नहीं जा पाता है और बिस्तर गीला कर देता है।