scriptशिशु की आंख से बहते पानी की हो सकती हैं ये 5 वजहें, लापरवाही पड़ सकती है भारी | Newborns eyes are watery, can cause blockage of eye duct or infection | Patrika News
स्वास्थ्य

शिशु की आंख से बहते पानी की हो सकती हैं ये 5 वजहें, लापरवाही पड़ सकती है भारी

Always watery eyes of newborn – शिशु की आंख में अगर हर वक्त पानी भरा नजर आ रहा या आंसू की बूंद टपकती रहती है तो इसे बिलकुल नजर अंदाज न करें। ये समस्या संक्रमण ही नहीं आई डक्ट के बंद होने जैसे कई और समस्या से जुड़ी हो सकती है।

Mar 16, 2022 / 02:44 pm

Ritu Singh

newborn_baby_eye_problem.jpg

शिशु की आंख से बहते पानी की हो सकती हैं ये 5 वजहें, लापरवाही पड़ सकती है भारी

श‍िशु के रोए बिना ही उसकी आंखें पानी से भरी रहती हैं तो इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। नवजात श‍िशुओं के जन्म के बाद कई बार उन्हें संक्रमण के खतरे बढ़ जाते हैं। यह खतरा तब ज्यादा होता है जब समय से पहले बच्चे पैदा होते हैं। छोटे बच्‍चों की आंख नाजुक होती हैं, जरा सी लापरवाही में उन्‍हें इंफेक्‍शन होने का खतरा रहता है वहीं कुछ समस्‍याएं जन्‍मजात होती हैं।
प्रेग्नेंसी में बच्‍चे की आंख का व‍िकास तीसरे ट्राइमेस्‍टर में होता है पर कभी-कभी जन्‍म के ठीक बाद भी आंख से जुड़ी समस्‍या बनी रहती हैं। तो चलिए जानें कि नवजात शिशुओं की आंखों से बार-बार पानी गिरने के क्या वजह हो सकते हैं।
श‍िशु की आंख से पानी आने के हो सकते हैं ये कारण
1. आंख में इंफेक्‍शन
नवजात श‍िशु की आंख में जन्‍म से इंफेक्‍शन होने के कारण भी आंख से पानी गिरने की समस्या हो सकती है। इंफेक्‍शन के कारण आंख से पानी आना, आंख की पलकों में सूजन, आंख लाल होना, आंख के च‍िपकने जैसी समस्याए अगर नजर आ रहीं तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। शिशु को को इंफेक्‍शन से बचाने के ल‍िए लोगों के ज्‍यादा करीब नहीं रखना चाह‍िए।
2. कॉर्न‍ियल इंफेक्‍शन
आंख के बीच में मौजूद काले रंग के भाग को कॉर्न‍िया कहते हैं। कॉर्न‍िया में इंफेक्‍शन होने पर भी श‍िशु की आंख से लगातार पानी गिरता रहता है। श‍िशु की आंख में दर्द, आंख च‍िपकना, लाल होने के लक्षण अगर दिखे तो इसे गंभीरता से लें। कॉर्न‍िया में इंफेक्‍शन एक गंभीर समस्‍या है ज‍िसमें आंख की पुतली में घाव हो सकता है।
3. आंसू की नली बंद होना
श‍िशु के आंख में हमेशा आंसू भरे रहने का एक बड़ा कारण उसकी आईडक्ट यानी आंसू की नली बंद होना होता है। इस नली की मदद से आंख में लगातार बनने वाले आंसू नाक के रास्‍ते गले में जाते हैं पर जब ये नली ब्‍लॉक हो जाती है तो आंख से लगातार पानी ग‍िरने लगता है। इससे इंफेक्‍शन भी हो सकता है। कई बार नाक और आंख के कोने में मालिश करते हुए भी ये डक्ट खुल जाती है, लेकिन अगर ये न खुले तो एक माइनर सर्जरी करानी पड़ती है।
4. नवजात की आंख में रेट‍िनोपैथी
प्रीमैच्‍योर बच्चों में रेट‍िनोपैथी की समस्‍या देखने को म‍िलती है। जो बच्‍चे समय से पूर्व जन्‍म लेते हैं उनकी आंख का व‍िकास पूरी तरह से नहीं होता है। ऐसे बच्‍चों की आंख में समस्‍या हो सकती है। काला मोत‍ियाब‍िंद होने पर भी बच्‍चे की आंख से पानी आने की समस्‍या हो सकती है। ये समस्‍या भी जन्‍मजात होती है।
5. नवजात की आंख में फुंसी होना
आंख में फुंसी होने के कारण भी श‍िशु क‍ी आंख से पानी गिरता रहता है। कई बार छोटी फुंसी नजर नहीं आती लेकिन अंदर ही अंदर ये परेशान करती है।
baby_eye_problem.jpg
नवजात की आंख से पानी गिरने पर न करें कभी ये काम
श‍िशु की आंख में सुरमा, काजल, शहद बिलकुल न लगाएं। इससे कॉर्न‍िया पर बुरा असर पड़ सकता है और वायरस या फंगस का खतरा भी बढ़ता है।
बच्‍चे को सीधे सूरज की रौशनी से बचाएं।

Home / Health / शिशु की आंख से बहते पानी की हो सकती हैं ये 5 वजहें, लापरवाही पड़ सकती है भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो