scriptLow Blood Pressure: जानिए इस खतरनाक समस्या के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय | Low Blood Pressure: Unveiling the Dangers, Symptoms, and Prevention | Patrika News
रोग और उपचार

Low Blood Pressure: जानिए इस खतरनाक समस्या के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

Low Blood Pressure: यदि आपका भी ब्लड प्रेशर ज्यादातर लो हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपको संभल जाना चाहिए। क्योंकि बीपी का बार-बार ज्यादा या कम होना खतरे का संकेत है।

Nov 30, 2023 / 10:03 am

Manoj Kumar

Low Blood Pressure

Low Blood Pressure : Causes of low blood pressure

Low Blood Pressure: यदि आपका भी ब्लड प्रेशर ज्यादातर लो हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपको संभल जाना चाहिए। क्योंकि बीपी का बार-बार ज्यादा या कम होना खतरे का संकेत है। इससे ऑर्गन फेल भी हो सकता है और दिल का दौरा पड़ने जैसी गंभीर परिस्थित भी हो सकती है।
Low Blood Pressure: लो ब्लड प्रेशर या मेडिकल भाषा में इसे हायपोटेंशन भी कहा जाता है। लो बीपी वाले मरीज अधिकतर अपने आप को इग्नोर कर देते हैं। क्योंकि वे इसे इतना खतरनाक नहीं मानते हैं। जबकि ये बिल्कुल गलत है। यदि आपका बीपी 90 और 60 से काम रहता है तो आप लो बीपी के श्रेणी में आते हो। इसके पीछे ढेरों कारण हो सकते हैं। जैसे कि पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना,पानी की कमी, अत्यधिक दवाइयों का बुरा असर, किसी भी प्रकार का स्ट्रेस, खाना सही तरीके से न खाना या ये जेनेटिक भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें

ईएनटी एक्सपर्ट की सलाह : अगर तीन हफ्ते से अधिक समय से है मुंह में छाला तो करें ये उपाय



लो ब्लड प्रेशर(Low Blood Pressure) आपको दिल की होने वाली बीमारियों का भी संकेत देता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि खून का बहाव यानी फ्लो सीधे-सीधे तौर पर दिल की पम्पिंग की क्रिया पर निर्भर करता है। दिल की दिक्कतें शरीर में बहुत सारी समस्याएं खड़ी करा सकती हैं। क्योंकि अंगों तक यदि पर्याप्त खून नहीं पहुंचेगा। तो वे अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है।
यह भी पढ़ें
Kids Diet :

अगर चाहते हैं तेज दिमाग और सेहतमंद बच्चे, तो बच्चों की डाइट ऐसे करें प्लान



Symptoms of low bp लो बीपी के लक्षण क्या हैं
– आपको यदि बहुत ज्यादा चक्कर आते हैं तो ऐसे में अपना बीपी समय-समय पर जरूर चेक करते रहना चाहिए।
– यदि आंखों के सामने काला पन छा जाए या अंधेरा सा दिखने लगे तो यह भी लो बीपी का लक्षण है।
– खाना अच्छा न लगना, या भूख समय पर न लगना लो बीपी का लक्षण है।
– उल्टी जैसा फील होना।
– बिना कुछ करे थकान हो जाना,या जल्दी -जल्दी थक जाना। यदि ऐसा आपके साथ होता है तो बीपी जरूर चेक करें।
– कभी-कभी सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है। ये भी बीपी लो होने का कॉमन लक्षण में से एक है।
– यदि आपको चलते-चलते कुछ भी अच्छे से न दिखे या धुंधला दिखाई देना भी ब्लड प्रेशर लो का लक्षण हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Blood Donate Tips :- रक्तदान से पहले इन बातों का रखें विशेष ख्याल ध्यान, डाइट में भी इन चीजों को करें शामिल



Low BP Rescue लो बीपी के बचाव

– लो बीपी वालों को नमक का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि नमक कम होने से भी ब्लड प्रेशर लो की समस्या हो सकती है।
– ज्यादा सिगरेट या शराब पीते हैं तो बंद करदें या कम कर दें। क्योंकि ये सब शरीर के साथ-साथ बीपी के लिए भी नुकसानदायक हैं।
– याद रखें की कोई भी दवा अपने अनुसार न खाएं। डॉक्टर कि सलाह जरूर लें। दवाइयां कभी-कभी शरीर में गलत रिएक्शन भी कर देती हैं।
– टेंशन लेने से बचें। किसी भी चीज के बारे में ज्यादा सोचना व्यर्थ है।
– झटके से आप नीचे कि ओर से ऊपर की ओर उठने से बचें।
– शरीर में पानी कि कमी न होने दें। दिन भर में 12 ग्लास पानी कम से कम रोज पियें।
– बॉडी को प्रॉपर रेस्ट भी दें। नींद न पूरी होने से भी बीपी कि समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें

बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए आहार में करें बदलाव, इन चीजों को करे शामिल



डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / Low Blood Pressure: जानिए इस खतरनाक समस्या के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो