अमेरिकन कैंसर सोसायटी ने लिवर कैंसर के तीन संकेतों के बारे में बताया है जो देखने में बहुत सामान्य है, लेकिन ये कैंसर का खतरा पैदा करते हैं। अगर आपको ऐसे संकेत नजर आए तो इसका मतलब कैंसर ही नहीं होगा,लेकिन इसकी जांच जरूर करानी चाहिए। ताकि जोखिम से बचा जा सके।
लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण बिना किसी वजह से वजन का कम होते जाना भूख का अचानक से कम होते जाना बिना खाए या बेहद कम खाकर भी पेट का भरा-भरा महसूस होना।
ये तीन संकेत लिवर की किसी भी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। लिवर कैंसर के अन्य गंभीर संकेत कुछ भी खाने या बिना खाए भी उलटी आना या मिचली का बने रहना
लिवर में सूजन दाहिनी ओर की पसलियों के नीचे दर्द का महसूस होना बढ़ी हुई प्लीहा, बाईं ओर की पसलियों के नीचे महसूस होना। पेट में दर्द जो दाहिने कंधे तक जाए।
पेट में सूजन या पेट में पानी का भरना स्किन पर खुजली और ड्राइनेस अथवा सोराइसिस का होना त्वचा और आंखों का पीला पड़ते जाना-पीलिया। अन्य लक्षणों में बुखार, पेट का अत्यधिक बढ़ जाना, नसों का स्किन पर उभरना और हल्की सी चोट पर भी खून का निकलना।
किन लोगों को है ज्यादा खतरा
यदि आपको पहले सिरोसिस या हेपेटाइटिस सी संक्रमण जैसी लिवर की कोई भी बीमारी रही हो तो आपके लिवर में कैंसर का बनना संभव है। डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।