हाईट के हिसाब जानिए कितना होना चाहिए आपका वजन, ज्यादा है तो खतरे की घंटी!
जानिए क्या है पीएएम (PAM)
अमीबा के जरिए पीएएम नेगलेरिया फाउलेरी (PAM Naegleria fowleri) नामक बीमारी फैलती है। यह अमीबा (Amoeba) पानी के स्थानों जैसे झीलों, नदियों में रहता है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार यह बीमारी तभी होता है जब अमीबा नाक के जरिए ब्रेन तक पहुंच जाता है। ब्रेन के पहुचने के बाद इंफेक्शन होने पर यह जानलेवा बन जाता है।
इसका लक्षण बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस के साथ ओवरलैप हो सकता है। जिससे बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मतली और दौरे शामिल हैं। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति में उलझन, गर्दन में अकड़न, चक्कर इत्यादि लक्षण दिख सकते हैं।
Asthma in Monsoon: मानसून में अस्थमा रोगियो को बिल्कुल नहीं करना चाहिए ये काम, अपनाएं ये हेल्थ टिप्स
इस तरह करें बचाव Defend PAM
पीएएम गंदा पानी पीने से नहीं फैलता। यह रुके हुए साफ पानी में होता है। जो ज्यादातर नाक के रास्ते शरीर में पहुंचता है। इसलिए नदी, तालाब, झरनों या स्वीमिंग पूल में नहीं नहाएं। जब आप पानी के अंदर मुंह डालते हैं तब यह आपके शरीर में पानी के जरिए घुस जाता है। जिसके बाद सीधा दिमाग में घुस जाता है। दिमाग में पहुंचकर यह कोशिकाओं को खाने लगता है।