टीबी के कितने प्रतिशत रोगियों को एमडीआर टीबी हो सकती है ?
एक शोध के अनुसार टीबी के नए रोगियों में 2-3 प्रतिशत और पहले से टीबी की समस्या से पीड़ित मरीजों में 12-17 प्रतिशत तक यह बीमारी हो सकती है।
इस टीबी के क्या कारण हैं ?
आमतौर पर टीबी के मरीज जब दवाओं को नियमित रूप से नहीं लेते तो एमडीआर की समस्या बढ़ी सकती है। लेकिन कुछ मामलों में डॉक्टर द्वारा दवाओं के सही चयन न करने या उन्हें सही मात्रा में नहीं देने से भी यह रोग हो सकता है।
एमडीआर का खतरा किन मरीजों को हो सकता है ?
टीबी के वे रोगी जो एचआईवी से पीड़ित हैं, जिन्हें फिर से टीबी रोग हुआ हो, टीबी की दवा लेने पर भी बलगम में इस रोग के कीटाणु आ रहे हैं या टीबी से प्रभावित वह मरीज जो एमडीआर टीबी रोगी के संपर्क में रहा है, उसे एमडीआर टीबी का खतरा हो सकता है।
इसका उपचार क्या है ?
एमडीआर टीबी का पता चलने पर उसके पहले से चल रहे टीबी के इलाज को बंद किया जाता है और विशेषज्ञ की देखरेख में उसकी लिवर, किडनी, थायरॉइड और शुगर संबंधी जांचें होती हैं। इस बीमारी का इलाज लगभग 24 से 27 माह तक रोजाना होता है। इलाज में प्रयोग होने वाली कुछ दवाओं के गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसलिए मरीज समय-समय पर जांच जरूर कराएं।