Home and natural remedies : कई बीमारियों में रामबाण है अर्जुन की छाल, जानिए फायदे
Causes of Jaundice : त्वचा का रंग पीला पड़ना व त्वचा पर खुजली होने को नजरअंदाज न करें। आंखों के सफेद भाग, नाखून या मूत्र का पीला होने को भी अक्सर लोग पीलिया के लक्षण समझ लेते हैं। लेकिन पेटदर्द, अत्यधिक थकान, उल्टियां या नींद संबंधी समस्या इसके प्रमुख लक्षण हैं। खून में बिलीरुबिन के बढ़ जाने से पीलिया से पीड़ित मरीज का समय पर इलाज ना हो तो रोगी को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है।Periods after menopause : मेनोपॉज के बाद पीरियड्स, हल्के में न लें, जानिए कारण और इलाज
इसलिए होता पीलिया – Symptoms of jaundiceरक्त में बिलीरुबिन की अधिकता पीलिया का सबसे बड़ा कारण है। सामान्य प्रक्रिया है लाल रक्त कोशिकाएं मृत होना, लिवर का इन्हें छानना व इनकी जगह नई कोशिकाएं बनना। लेकिन जब यह प्रक्रिया नहीं हो पाती तो रक्त में बिलुरुबिन की मात्रा धीरे-धीरे बढ़कर आसपास के ऊतकों में जाकर बीमारी की वजह बनती है।
हेपेटाइटिस –
ज्यादातर एक तरह के रोगाणु की वजह से ही यह संक्रमण होता है। लंबे समय तक इस बीमारी के रहने से लिवर पर असर पड़ने लगता है और पीलिया की समस्या सामने आने लगती है।
लंबे समय से शराब पीने से लिवर पर बुरा असर होता है और लिवर संबंधी रोग जैसे अल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस व अल्कोहॉलिक सिरोसिस होते हैं। इससे पीलिया की आशंका बढ़ने लगती है।
Blood Donor Day: अब नहीं होगा ब्लड डोनेट का कोई साइड इफ़ेक्ट, जानिए ब्लड डोनेट से पहले क्या खाएं व पिएं
बंद पित्तवाहिका-लिवर व गॉलब्लैडर से छोटी आंत तक पित्त को ले जाने का काम पित्तवाहिका करती हैं। कई बार गालस्टोन में पथरी, पित्त वाहिका में सूजन से यह बंद हो जाती है। इससे बिलुरुबिन बढ़ जाता है।
लिवर का काम पाचन के लिए बाइल बनाना है। लेकिन ब्लॉकेज, स्टोन या ट्यूमर से जब बाइल के प्रवाह में बाधा आए तो बाइल नहीं बन पाता और बिलुरुबिन बढ़ता है। यह स्थिति कोलेस्टोसिस है।
सर्दी-जुकाम से लड़ने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके, इन बातों का रहे ध्यान
पीलिया के लक्षण (Jaundice Symptoms in Hindi)पीलिया होने पर ये लक्षण हो सकते हैंः- – त्वचा, नाखून और आंख का सफेद हिस्सा तेजी से पीला होने लगता है।
– फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देना- इसमें मितली आना, पेट दर्द, भूख ना लगना और खाना ना हजम होना जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं।
– लिवर की बीमारियों की तरह- इसमें मितली आना, पेट दर्द, भूख ना लगना और खाना ना हजम होना जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं।
– वजन घटना
– गाढ़ा/पीला पेशाब होना
– लगातार थकान महसूस करना
– भूख नहीं लगना
– पेट में दर्द होना
– बुखार बना रहना
– हाथों में खुजली चलना