वजह : दांतों की इनेमल लेयर के कमजोर होने,गुटखा और सुपारी जैसी कठोर चीजों के सेवन से। बच्चों में अंगूठा चूसने की आदत के कारण या सोते समय दांत किटकिटाने से भी ये ज्यादा पैने हो जाते हैं।
क्या करें –
इसके लिए दांतों की घिसाई की जाती है। दांत किटकिटाने या टेढ़े-मेढ़े दांतों को सेट करने के लिए डॉक्टर्स अलग-अलग तरह के एप्लायंसेज बनाकर दांतों में फिट करते हैं। गुटखा, मसाला या सुपारी न खाएं और खाने में कैल्शियम वाली चीजें जैसे दूध, दही, पनीर शामिल करें।