-डिप्रेशन या स्ट्रेस में रहना
-माइग्रेन की समस्या होना
-ज्यादा तेल मसाले वाली चीजें खाना
-नींद न पूरी ले पाना -बॉडी में इम्युनिटी का कमजोर होना
-शरीर में विटामिन बी की कमी होना
-कमजोरी बने रहना
यदि आप सिरदर्द ,चक्कर आने से परेशान हैं तो अपनी लाइफस्टाइल को चेंज करने की जरूरत है। जैसे कि नींद को प्रॉपर लेना, रोजाना 8-10 ग्लास पानी का सेवन करना,व्यायाम करना और नाश्ते में फ्रूट्स को जरूर शामिल करना। तनाव को अपने ऊपर हावी न होने देना। इसके साथ ही समय-समय पर अपने बॉडी को रेस्ट देते रहना। ऐसा करने से आप फिट भी रहोगे, अत्यधिक चिंताओं से मुक्त रहोगे और सिर दर्द जैसी गंभीर बीमारी आपसे दूर रहेगी।
-फास्ट फ़ूड ज्यादा न खाना, इसके बजाय अपने आहार में पोषक तत्वों को शामिल करना, इम्युनिटी को स्ट्रांग करने वाले फूड्स का सेवन करना।
-यदि बॉडी में पानी की मात्रा कम है तो भी चक्कर आ सकते हैं। इसलिए रोजाना 8-10 ग्लास पानी जरूर पिएं और ऐसे फ्रूट्स का सेवन करें जो आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखे।
-सिर के दर्द से बचने के लिए रोजाना व्यायाम करें और टहलें।