Dancing Plague : गेहूं खाने से फैली अनोखी बीमारी! बिना गाने के नाचते नाचते मर गए 400 लोग
पैर कवर नहीं करनायदि आप मानसून में आप पैरों को कवर किए बिना बाहर निकलते हैं तो ऐसा करना आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसा करने पर आपको फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। इसलिए मानसून के मौसम में आप ऐसे फुटवियर पहनें जिससे आपके पैर ढंके रहें और बारिश का पानी पैरों में न लगे।
आपको भी स्किन प्रॉब्लम है तो भूलकर भी नहीं खाएं ये चीजें, तुरंत मिलेगा आराम
गीले फुटवियर पहननाआप जानते हैं कि मानसून के दिनों में किसी भी समय बारिश हो जाती है ऐसे में जूते गीले हो जाते हैं फिर भी आप उनको पहने रहते हैं तो पैरों में फंगल इन्फेक्शन की दिक्कत हो सकती है।इसलिए अगर आपके पैर बारिश में गीले हो जाएं तो सबसे पहले मोजे उतार दें। जबकि, जूतों को उल्टकर रख दें ताकि सारा पानी निकल जाए। ऐसा करने से आप पैरों को इन्फेक्शन से बचा सकते हैं।
Green Tea : आपको भी होती है ग्रीन टी पीने में परेशानी तो अपनाएं ये टिप्स, आएगा मजेदार स्वाद
मॉइश्चराइजर नहीं लगानाबारिश के मौसम में ज्यादातर लोग फेस का तो ध्यान रखते हैं लेकिन पैरों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। ऐसे में यदि मानसून के दिनों में पैरों को फंगल इन्फेक्शन से बचाना चाहते हैं तो स्किन को मॉइश्चराइज करते रहें। ऐसा करके आप अपने पैरों को फंगल इन्फेक्शन से बचा सकते हैं।