scriptAcid reflex: खाना खाने के बाद ना करें ये गलती, नहीं तो हो सकती है ये समस्या | Acid reflex occurs while lying down after eating | Patrika News
रोग और उपचार

Acid reflex: खाना खाने के बाद ना करें ये गलती, नहीं तो हो सकती है ये समस्या

जब हमारे पेट में सामान्य से ज्यादा एसिड बनने लगे तो उसे ‘एसिड रिफ्लेक्स’ कहते हैं। इस दौरान एसिड, फूड पाइप से होता हुआ गले तक आ जाता है और समस्या गंभीर होने पर खट्टी डकारें भी आने लगती हैं।

Jun 09, 2023 / 06:07 pm

Jyoti Kumar

acid_reflex.jpg

जब हमारे पेट में सामान्य से ज्यादा एसिड बनने लगे तो उसे ‘एसिड रिफ्लेक्स’ कहते हैं। इस दौरान एसिड, फूड पाइप से होता हुआ गले तक आ जाता है और समस्या गंभीर होने पर खट्टी डकारें भी आने लगती हैं। परेशानी लंबे समय तक बनी रहने पर मरीज को खांसी और अस्थमा की तकलीफ भी हो सकती है। हाल ही अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी एसिड रिफ्लेक्स की समस्या हुई थी।

 

यह भी पढ़ें

Immunity booster vegetable: इस सब्जी के खाने से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, मिलती है ज्यादा ऊर्जा



doctor.jpg
प्रमुख कारण
खाली पेट रहना
जरूरत से ज्यादा खाना
असमय भोजन करना
जंकफूड
रात का भोजन भारी लेना
खाते ही लेट जाना
धूम्रपान व शराब का सेवन
मोटापा और गरिष्ठ भोजन

यह भी पढ़ें

Deep Sleep: अगर आप भी लेते हैं अत्यधिक नींद, तो हो जाएं सावधान!



लक्षण
सीने के मध्य जलन और दर्द होना
पेट फूलना
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द
जी घबराना
कभी-कभी सीने में दर्द होना
चक्कर आना
acid.jpg

एसिड रिफ्लक्स से होने वाली अन्य बीमारियां
एसिड रिफ्लक्स देखने और सुनने में एक आम बीमारी लगती है लेकिन यह हमारे पाचन तंत्र के लिए काफी खराब है। इसकी वजह से हमारा भोजन ठीक से पच नहीं पाता और इससे हमारा स्वास्थ्य खराब होने लगता है। एसिड रिफ्लक्स सिर्फ हमारी पाचन क्रिया को ही नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि यह यह कई अन्य बीमारियों की वजह भी बन सकती है। इसके कारण अस्थमा, खांसी, फेफड़ों में सूजन और जलन और बोलने की समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Complications of Constipation: बस अपने दिनचर्या में ये बदलाव करके कब्ज से पा सकते हैं राहत, करना होगा ये काम



 

इलाज
गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. मुनेश अग्रवाल के अनुसार, इस रोग में डॉक्टर मरीज को दवाओं के साथ-साथ खानपान और दिनचर्या सुधारने के लिए कहते हैं। इसमें रोगी को पनीर, छोले, चना, राजमा, अचार, गर्म-मसाले, फास्टफूड, डेयरी प्रोडक्ट जैसी बादी करने वाली चीजों से परहेज व वजन पर नियंत्रण रखना चाहिए। अल्कोहल, सिगरेट और तंबाकू आदि का सेवन न करें। चाय या कॉफी से एसिडिटी की समस्या हो तो इनकी मात्रा कम ही लें।

 

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / Acid reflex: खाना खाने के बाद ना करें ये गलती, नहीं तो हो सकती है ये समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो